मितौली-खीरी। सरकार की महत्वाकांक्षी सेवा 108 इन दिनों क्षेत्र में दम तोड़ती दिखाई दे रही है। इमरजेंसी में मरीजों को सेवा देने के लिए लगाई गई 108 एम्बुलेंस खुद बीमार है। इसे भी तत्काल इलाज चाहिए, परन्तु जिनके पास इसका इलाज है वह मुह चुरा रहे हैं। करीब एक पखवाड़े से ज्यादा समय से मितौली सीएचसी पर तैनात 108 एम्बुलेंस खराब है। जिस कारण हादसों में शिकार लोगों को कभी ठेलिया तो कभी बाइक लादकर लोग अस्पताल तक ला रहे हैं। इस कारण इलाज मिलने से पहले ही कई बार गम्भीर रूप से घायल मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
बॉक्स
जब ठेलिया पर लादकर लाए गए घायल
मितौली खीरी। रविवार की देर शाम लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें लाने के लिये मौके से कई बार 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया, लेकिन उधर से गाड़ी न होने की बात कही गई। फिर लोगों ने घायलों को ठेलिया पर लादकर मितौली सीएचसी पहुँचाया।
यहां बनकर वापस नही आ पाई एम्बुलेंस
मितौली-खीरी। 108 एंबुलेंस सेवा की बात चल रही है तो यह भी बताना जरूरी है कि मितौली सीएचसी से 20 किलोमीटर जिला मुख्यालय की ओर बढ़ने पर बेहजम सीएचसी पड़ती है। जहां पर तैनात एंबुलेंस 108 सेवा का भी हाल यही है। काफी समय से यहां तैनात एम्बुलेंस खराब थी। जिसे बनने के लिए भेज तो दिया गया, लेकिन वहां से अभी तक वापस नहीं आई है। अब सवाल उठना लाजमी है कि क्या सरकार द्वारा जिन हाथों में यह काम सौंपा गया है वह इसे इमानदारी और निष्ठा से निभा रहे हैं।
बोले जिम्मेदार
अविनाश पांडेय प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कुछ गाड़ियां मेन्टीनेंस में हैं। बरसात का मौसम है, व्हील बैरिंग एक्सेल की दिक्कत आ रही है। जिले में 74 गाड़ियां हैं। जिसमे 10 गाड़िया प्रतिदिन बनने जा रही हैं। दो चार दिन में सारी गाड़ियों में सुधार हो जाएगा।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…