Categories: Crime

जौनपुर का हिस्ट्रीशीटर आया था वाराणसी में लूट को अंजाम देने, मंसूबे में कामयाब होने के पहले ही चढ़ा चेतगंज पुलिस के हत्थे

सपना यादव

वाराणसी। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शराब ठेकों व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग किये जाने के क्रम में चेतगंज थाना प्रभारी अजित कुमार मिश्रा व चौकी प्रभारी नाटी इमली विश्वनाथ प्रताप सिंह को उस समय सफलता मिली जब चेकिंग के क्रम में चौकाघाट स्थित देशी/अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा, जिस पर संदेह होने पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

वहीं पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम चन्द्रजीत यादव उर्फ नीलू निवासी ग्राम औरी, थाना केराकत जनपद जौनपुर बताया. उसने बताया कि वो जनपद जौनपुर के थाना केराकत का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर जनपद जौनपुर व वाराणसी में लगभग 14-15 मुकदमे चोरी, लूट व हत्या के दर्ज है। आज मैं यहां लूट की घटना को अंजाम देने के लिये आया था कि आप लोगो ने पकड़ लिया।

वहीं थाना प्रभारी चेजगंज ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश एक शातिर अपराधी है और उसके द्वारा जनपद वाराणसी व जौनपुर में कई गंभीर अपराधो को अंजाम दिया गया है, जिसकी हमे काफी दिनों से तलाश थी कि आज हमारे व हमारे टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस ने पकड़े गए बदमाश पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी चेतगंज अजित कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी नाटी इमली विश्वनाथ प्रताप सिंह, एसआई यूटी राजीव सिंह, आरक्षी अमित कुमार सिंह, आरक्षी आलोक कुमार सिंह, आरक्षी विनोद कुमार सिंह, आरक्षी अशोक कुमार आदि शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago