Categories: ReligionSpecialUP

अचरज से देखते रहे सब, जब दिव्यांग कवाडिया को इस थाना प्रभारी ने अपनी गोद में उठा कर दर्शन करवाया.

अनुपम राज

वाराणसी। वैसे तो पुलिस के द्वारा किये जा रहे गलत कार्यो व वसूली आदि की चर्चाएं तो आम है। शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जो 24 घण्टे में एक बार पुलिस विभाग की बुराई या अच्छाई की बात न करता हो, परन्तु आज वाराणसी पुलिस का जो चेहरा सामने आया वो आज हर व्यक्ति को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या पुलिस यह भी कर सकती है?

मौका था सावन के दूसरे सोमवार का, जहां जनपद के काशी विश्वनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में दूर दराज व जनपद के कोने कोने से दर्शनार्थी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए आये हुए थे। इसी क्रम में आज जनपद के चौबेपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने पुलिस का एक ऐसा चेहरा पेश किया, जिसे देख कर सभी दंग रह गये और बिना उनकी प्रशंसा किये न रह सके।

बताते चले कि सावन माह में बाबा मार्कण्डेय महादेव का दर्शन पूजन करने आये एक दिव्यांग को चौबेपुर थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने स्वयं अपनी गोद में उठाकर मारकण्डे महादेव का दर्शन कराया।  कावरियों से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा मित्रवत व्यहवहार किये जाने के निर्देश का वाराणसी पुलिस खुलकर अनुपालन कर रही है।

सावन के दूसरे सोमवार को जहां नगर के मैदागिन चौराहे के पास कांवरिया पथ पर वाराणसी पुलिस की गुड पुलिसिंग की तस्वीर सामने आई, तो वहीं शाम होते होते शहर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मारकण्डे महादेव से चौबेपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह का यह मानवीय चेहरा देखकर लोग उनकी प्रशंसा करते नजर आये।

वहीं बताते हुये चौबेपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने कहा कि सावन पर किसी भी श्रद्धालु को कष्ट न हो इसे लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क है। इसी क्रम में मेहनाजपुर निवासी तथा जन्म से दोनो पैरों से दिव्यांग व्यक्ति जो अपने 12 वर्ष और 14 वर्ष के पुत्र के साथ मुश्किल से मार्कण्डेय महादेव का दर्शन करने पहुंचे थे, जो लाइन में लग पाने में असमर्थ थे। उन पर जब हमारी नज़र पड़ी तो हमने अपने हमराहियों के साथ उन्हे बाबा का दर्शन कराया।

pnn24.in

Recent Posts

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुवे बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘इनको जब भी कोई चीज़ आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते है’

निसार शाहीन शाह डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस…

6 hours ago

सेना के अफसर और उसकी मंगेतर के साथ पुलिस थाने में अभद्रता के आरोपों पर बीजेडी का प्रदर्शन

तारिक खान डेस्क: ओडिशा में आर्मी अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस कस्टडी में…

6 hours ago

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

24 hours ago