सरताज खान
लोनी। क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित प्रदूषित इकाइयों के संदर्भ में लगातार मिल रही सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रदूषण विभाग ने उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न कॉलोनी में संचालित ऐसी लगभग एक दर्जन जींस रंगाई फैक्ट्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है।
उपजिलाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें लोनी क्षेत्र की संत नगर व अंकुर विहार कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित जींस फैक्ट्रियों की शिकायत मिल रही थी। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिनपर अमल करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों ने कार्यवाही अमल में लाते हुए उक्त कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित जींस रंगाई की लगभग 11 प्रदूषित फैक्ट्रियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें सील कर दिया। तथा उनके विद्युत कनेक्शन विच्छेद करा दिए। कारवाई करने आए अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई भी फैक्ट्री संचालक बिना किसी अनुमति के अपनी फैक्टरी का संचालन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उक्त कार्यवाही के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट उषा सिंह, प्रदूषण विभाग, विद्युत विभाग, जीडीए, नगरपालिका व पुलिस टीम एक साथ थी। जिन्होंने अपनी उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रखने की बात कही है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…