Categories: Ballia

बिल्थरा रोड को जिला बनाने के लिए घोसी सांसद हरिनारायनण राजभर ने यूपी के सीएम योगी को पत्र भेजा

उमेश गुप्ता

बलिया:बिल्थरा रोड जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर बिल्थरा रोड को जिला बनाने के लिए अब घोसी सांसद हरिनारायण राजभर ने पहल की है। अपने गृहक्षेत्र बिल्थरा रोड को नया जिला बनाने के लिए राजभर ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है और जनहित में इसकी पुरजोर मांग की है।

सांसद के अनुसार बिल्थरा रोड विधानसभा व तहसील भले ही बलिया जनपद का हिस्सा है ¨किन्तु इसका पूरा क्षेत्र बलिया, देवरिया व मऊ तीन जनपद के बीचोबीच है। तीनों जिला मुख्यालय से करीब 70 से 75 किलोमीटर की दूरी पर हैं। इस कारण इस क्षेत्र का विकास भी धीमा है। इसको जिला बनाने को लेकर समय-समय पर मांग होती रही है। सन 1991 में तत्कालीन सीएम कल्याण ¨सिह के कार्यकाल के समय में भी बिल्थरारोड को जिला बनाने हेतु पुरजोर मांग पर सर्वे आदि का कार्य भी शुरु किया गया। वैसे क्षेत्रफल, जनसंख्या व जनता के सुविधा के आधार पर बिल्थरारोड का जिला बनाना आवश्यक है। देवरिया जिला के बरहज व सलेमपुर विधानसभा, मऊ जनपद के मधुबन विधानसभा एवं बलिया जनपद का सिकंदरपुर, बिल्थरारोड व रसड़ा विधानसभा को मिलाकर नए जिला के सृजन के मांग के तहत प्रस्ताव का पहले भी सर्वे किया जा चुका है। घोसी सांसद हरिनारायण राजभर इसी विधानसभा क्षेत्र बिल्थरारोड के टंगुनिया चैनपुर के मूल निवासी हैं।

जारी रहेगा प्रयास

घोसी सांसद हरिनारायण राजभर ने बताया कि अपने गृह विधानसभा क्षेत्र बिल्थरारोड को जिला बनाने तक प्रयास जारी रहेगा। जिला बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago