यशपाल सिंह
पिपरीडीह (मऊ) : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के रैकवारेडीह जूनियर प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका के तीन वर्षीय बेटे के अपहरण का शुक्रवार को प्रयास हुआ। गनीमत रही कि इसी दौरान दूसरी अध्यापिका ने देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर उधर दौड़े लोगों को देख बदमाश बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए।

जूनियर प्राथमिक विद्यालय रैकवारेडीह पर ताजोपुर निवासी पूजा शाही शिक्षक के पद पर तैनात है। प्रत्येक दिन की भांति आज भी वह अपने तीन वर्षीय बेटे हर्ष के साथ विद्यालय आई हुई थी। वह अपने विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही थी और उनका बेटा कैंपस में खेल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश मेन गेट पर खड़ा होकर चॉकलेट के बहाने खेल रहे हर्ष को बुलाने लगे। इस पर वह नहीं आया। दूसरे बदमाश ने बिस्किट दिखाकर बच्चे को बुलाने का प्रयास किया। अभी हर्ष उधर देख ही रहा था कि इस कृत्य पर दूसरे कमरे में पढ़ा रही एक अध्यापिका की नजर गई और अनहोनी को भांपते हुए उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर सभी अध्यापक व स्कूली बच्चे मेन गेट की तरफ दौड़े। लोगों को अपनी तरफ आता देख बदमाश बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए। इसके बाद रैकवारेडीह चट्टी के लोग भी एकत्रित हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पिपरीडीह अजय कुमार ¨सह ने पूरा वाकया समझकर पिपरीडीह के तरफ आने-जाने वाले सभी सड़कों पर पुलिस को दौड़ाया। इस बीच किसी ने सूचना दिया कि दो बाइक सवार मनसड़ी पूल पर गिरे हुए हैं। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची परंतु सूचना गलत मिली। उधर पूछताछ में अध्यापिका ने किसी से भी दुश्मनी नहीं होने की बात कही। इस घटना को लेकर तरह- तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…