Categories: Mau

3 वर्ष की बच्ची के अपहरण का मामला

यशपाल सिंह

पिपरीडीह (मऊ) : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के रैकवारेडीह जूनियर प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका के तीन वर्षीय बेटे के अपहरण का शुक्रवार को प्रयास हुआ। गनीमत रही कि इसी दौरान दूसरी अध्यापिका ने देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर उधर दौड़े लोगों को देख बदमाश बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए।


जूनियर प्राथमिक विद्यालय रैकवारेडीह पर ताजोपुर निवासी पूजा शाही शिक्षक के पद पर तैनात है। प्रत्येक दिन की भांति आज भी वह अपने तीन वर्षीय बेटे हर्ष के साथ विद्यालय आई हुई थी। वह अपने विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही थी और उनका बेटा कैंपस में खेल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश मेन गेट पर खड़ा होकर चॉकलेट के बहाने खेल रहे हर्ष को बुलाने लगे। इस पर वह नहीं आया। दूसरे बदमाश ने बिस्किट दिखाकर बच्चे को बुलाने का प्रयास किया। अभी हर्ष उधर देख ही रहा था कि इस कृत्य पर दूसरे कमरे में पढ़ा रही एक अध्यापिका की नजर गई और अनहोनी को भांपते हुए उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर सभी अध्यापक व स्कूली बच्चे मेन गेट की तरफ दौड़े। लोगों को अपनी तरफ आता देख बदमाश बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए। इसके बाद रैकवारेडीह चट्टी के लोग भी एकत्रित हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पिपरीडीह अजय कुमार ¨सह ने पूरा वाकया समझकर पिपरीडीह के तरफ आने-जाने वाले सभी सड़कों पर पुलिस को दौड़ाया। इस बीच किसी ने सूचना दिया कि दो बाइक सवार मनसड़ी पूल पर गिरे हुए हैं। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची परंतु सूचना गलत मिली। उधर पूछताछ में अध्यापिका ने किसी से भी दुश्मनी नहीं होने की बात कही। इस घटना को लेकर तरह- तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं

aftab farooqui

Recent Posts

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुवे बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘इनको जब भी कोई चीज़ आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते है’

निसार शाहीन शाह डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस…

8 hours ago

सेना के अफसर और उसकी मंगेतर के साथ पुलिस थाने में अभद्रता के आरोपों पर बीजेडी का प्रदर्शन

तारिक खान डेस्क: ओडिशा में आर्मी अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस कस्टडी में…

9 hours ago