Categories: Crime

इलाहाबाद – एक ही परिवार मे चार लोगों की हत्या पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

कनिष्क गुप्ता/तारिक खान 

इलाहाबाद। शुक्रवार की सुबह सूरज निकलने वाला था, लोग सोकर उठने के बाद कोई शौच को निकला, तो कोई घर, जानवरों, मार्निंग वाक के कार्यों में व्यस्त हो गए, अचानक बिगहिया में चार हत्याएं होने का शोर मच। कोई कहता झूठ, तो कोई बात अनसुनी कर गया, लेकिन जब गांव के कुछ लोगों ने गांव में फैले चार हत्याओं की हकीकत में घटना देखा, तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

चार हत्याओं के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। चार हत्याओं की खबर मिलते ही सोरांव तथा थरवई थाना की भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना देख, जानकारी पुलिस आलाधिकारियों को दी गई। चार हत्याओं की खबर जब पुलिस महकमा में पहुंची, तो आला अफसर मौके पर पहुंचे, और घटना की जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस हत्याओं के बारे में हर पहलुओं से जांच करने में जुट गई है। चार हत्याओं की खबर जब इलाके में आग की तरह फैली, तो खलबली मच गई। भारी संख्या में लोग घटना को देख चर्चाओं का शोर मच गया। बतादें कि थाना सोरांव अंतर्गत हाइवे के पास बिगहिया गांव में शुक्रवार की सुबह सूरज निकलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया, मामला यह था कि एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी,

बताया जाता है कि दुबिया पांडे के घर में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने उनकी पत्नी कमलेश्वरी देवी बेटी किरन दमाद प्रताप नारायण तथा उनका नाती विराट की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी सूचना मिलते ही मौके पर ऐसो सोरांव के साथ आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए सीओ सोरांव से फोन से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर थोड़ी बहुत लूटपाट की है। लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता हर पहलू से जांच पड़ताल की जा रही है। हो सकता है कि घरेलू संपत्ति तथा जमीनी विवाद भी हो सकता है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ब्राह्मण परिवार के एक ही घर के चार सदस्यों की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। …….

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

40 mins ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

50 mins ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

57 mins ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

18 hours ago