Categories: AllahabadCrimeUP

मानसिक विक्षिप्त ने किया फार्मासिस्ट पर जानलेवा हमला

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद। दारागंज थाना क्षेत्र के बक्शी बांध इलाके में रहने वाले प्रहलाद दास (46)आज सुबह करीब 8 बजे ड्यूटी करने ताका ब्लाक जानवरों के अस्पताल के लिए घर से निकले थे। कुछ दूर पर दारागंज थाने के पास एक पान की दुकान पर पहले से घात लगाकर बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रहलाद दास पर चापड से हमला कर दिया।

हमले में प्रहलाद दास बुरी तरह से घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े। जब तक वहां के लोग और प्रहलाद कुछ समझ पाते हमलावर वहा से भाग गया तो स्थानीय लोगों ने प्रहलाद दास को एस आर एन में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार हमलावर मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

pnn24.in

Recent Posts