Categories: AllahabadUP

फरार पूर्व विधायक अशरफ की गिरफ्तारी का आदेश

तारिक खान

इलाहाबाद : माननीयों के मुकदमों की सुनवाई के लिए गठित स्पेशल कोर्ट में बुधवार को पूर्व सांसद अतीक अहमद को देवरिया जेल से लाकर पेश किया गया। कोर्ट ने राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक अहमद सहित नौ आरोपियों का बयान दर्ज किया। वहीं इसी मामले में पूर्व विधायक और अतीक के छोटे भाई अशरफ के उपस्थित नहीं रहने पर उसकी पत्रावली अलग कर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

वहीं विशेष कोर्ट ने राजूपाल हत्याकांड के दूसरे गवाह महेंद्र पटेल उर्फ बुग्गी के अपहरण मामले में आरोपी एजाज अख्तर, गुलफुल उर्फ मो. रफीक और अशरफ के खिलाफ अपहरण, जानलेवा हमला, झूठी गवाही देने के लिए बाध्य करने और आपराधिक षड्यंत्र करने की धाराओं में आरोप तय कर दिया है। इससे पूर्व कोर्ट ने बचाव पक्ष की ओर से दी गई डिस्चार्ज अर्जी को खारिज कर दिया। इस प्रकरण के आरोपी अतीक अहमद पर आरोप तय किए जाने के लिए अभियोजन की आंशिक बहस सुनी गई। लेकिन, अतीक अहमद की ओर से डिसचार्ज पर बहस करने के लिए समय की मांग की गई, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर 15 सितंबर को सुनवाई की तारीख नियत की है।

सुनवाई विशेष न्यायाधीश (एमपी एमएलए) पवन कुमार तिवारी ने की। इस दौरान अभियोजन की ओर से डीजीसी गुलाब चंद्र अग्रहरि, एडीजीसी राजेश गुप्ता, वादी के अधिवक्ता विक्रम सिन्हा और बचाव पक्ष की ओर से ताराचंद गुप्ता, दयाशंकर मिश्र, राधेश्याम पांडेय आदि अधिवक्ताओं ने पक्ष रखा। एडीजीसी राजेश गुप्ता ने बताया कि राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में लंबित सरकार बनाम अतीक अहमद आदि में अभियोजन का साक्ष्य समाप्त हो गया है।

बुधवार को पेशी में उपस्थित पूर्व सांसद अतीक अहमद ने विशेष कोर्ट से नैनी जेल में रखे जाने की मौखिक याचना की है। अतीक का कहना था कि देवरिया जेल से इलाहाबाद पेशी में आने पर लंबी दूरी के कारण काफी समय लग जाता है और उनकी तबियत खराब चल रही है। उन्हाेंने यात्रा के दौरान खराब सड़कों और सुरक्षा का हवाला देकर अपनी पीड़ा का बयान किया।

देवरिया जेल से अतीक अहमद शाम चार बजे के लगभग कचहरी में पेशी के लिए पहुंचे। कचहरी परिसर में उनके समर्थकों का हुजूम लगभग दो बजे से ही उनकी प्रतीक्षा कर रहा था। इस दौरान सीओ कर्नलगंज के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया। मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय में अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताआें के साथ बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे। कोर्ट को भारी संख्या में आए समर्थकों को बाहर रहने की हिदायत देनी पड़ी।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago