तारिक़ खान
इलाहाबाद. जनपद इलाहाबाद के ब्लाक जसरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा खुझी में स्थित स्वास्थ्य केंद्र कई सालों से बंद पड़ा है, जिससे गांव के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मौके पर जाकर देखा गया तो यह पाया गया कि इस स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद खराब है यहां आस-पास झाड़ियां और घसें उग आई हैं तथा इसके कमरों की भी स्थिति काफी दयनीय है।
इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को देखकर लगता है कि इस स्वास्थ्य केंद्र को ही इलाज की जरूरत है जिसका मुख्य कारण कहीं न कहीं सरकारी तंत्र में ही खामी है, और स्वास्थ्य विभाग को अब इलाज की जरूरत है क्योंकि यहां तो स्वास्थ्य केंद्र ही बीमार पड़ा है। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि स्वास्थ्य केंद्र जब से बना है तब से ही बंद पड़ा है और केवल ढांचा खड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र को खुलवाने के लिए कई बार जिम्मेदार अफसरों से गुहार भी लगाई जा चुकी है और उन्हें लिखित भी दिया जा चुका है, लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
इसी क्रम में आपको बताते चलें कि बंद पड़े इस स्वास्थ्य केंद्र में किसी डॉक्टर की नियुक्ति हुई है या नहीं, गांव के लोगों को यह भी नहीं पता है। देखना यह है कि इस बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को खुलवाने के लिए संबंधित अधिकारी किस तरह से सक्रियता दिखाते हैं, या फिर यह स्वास्थ्य केंद्र कागजों पर ही चलता रहेगा, और गांव की जनता अपनी छोटी छोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए भी दूर-दूर तक जाती रहेगी गांव के लोगों ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो एक छोटी सी भी दवा के लिए 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करके दवा लाते हैं और एक इंजेक्शन लगवाने के लिए भी दूर जाना पड़ता है।
समस्त ग्राम वासियों की मांग है कि यह स्वास्थ्य केंद्र पुनः चालू हो और इसकी सुविधा हम ग्राम वासियों को दी जाए। अब देखना है कि क्या गांव के लोगों के लिए स्वास्थ्य केंद्र पुनः खुल पाएगा या इस गांव के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ेगा।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…