Categories: Religion

इमामबाड़ा मुस्तफा हुसैन से निकला छठवीं मोहर्रम पर अलम का एतिहासिक जुलूस

तारिक खान

इलाहाबाद. रौशनबाग़ स्थित इमामबाड़ा मुस्तफा हुसैन से छठवीं मुहर्रम का एतिहासिक अलम जुलूस पुरी अक़िदत व एहतेराम के साथ निकाला गया। पूर्व डिप्टी चीफ वार्डेन नासिर ज़ैदी ,खुशनूद रिज़वी,सै०मो०अस्करी की देखरेख मे निकले मातमी जुलूस मे इमामबाड़े पर मजलिस भी हुई जिसे मौलाना रज़ा अब्बास ने खिताब करते हुए करबला के शहीदों का ज़िक्र भी किया। अनजुमन मुहाफिज़े अज़ा क़दीम के नौहा ख्वान ग़ुलाम अब्बास नक़वी व अन्य लोगों ने नौहा और मातम की सदाओं के साथ जुलूस को बख्शी बाज़ार के रास्ते क़ाज़ीगंज स्थित फुटा दायरा इमामबाड़े पर देर रात पहोंच कर सम्पन्न कराया।जुलूस मे दो तीस फिट उँचे विशाल अलम के साथ हज़रत अली असग़र का झूला व हज़रत इमाम हुसैन के नौजवान फरज़न्द हज़रत अली अकबर का ताबूत भी ज़ियारत को शामिल था जिस पर जुलूस के मार्ग पर उपस्थित शैदाई व अक़िदतमन्द फूल माला चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगते रहे। जुलूस मे आसिफ रिज़वी,शादाब ज़मन,अली रिज़वी,साक़िब रिज़वी,सादिक़ आमिर सहित हज़ारों की संख्या मे अक़िदतमन
द मौजूद थे।

दुलदुल जुलूस आज(18/9/18)
सात मोहर्रम पर पान दरीबा स्थित इमामबाड़ा सफदर अली बेग से उठने वाला क़दीमी दुलदुल जुलूस 18सितम्बर मंगलवार को प्राताः 5 बजे एतिहासिक इमामबाड़े के पाँचवीं पीढी के सदस्य मिर्जा इक़बाल हुसैन व बाबर भाई की क़यादत मे निकाला जाएगा जो शहर के अलग अलग मुहल्लों मे गश्त करते हुए 24 घण्टे का सफर तैय कर दूसरे दिन प्रातः 5 बजे इसी इमामबाड़े पर पहोंच कर सम्पन्न होगा।अन्जुमन के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने बताया की दुलदुल शहर के सभी तय शुदा घरों व इमामबाड़ों मे जाएगा जहां लोग दुलदुल घोड़े का इस्तेक़बाल दूध जलेबी व भीगी चने की दाल से करेंगे वहीं सूती ,रेशमी व फूलों की चादर चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगी जाएंगी।दुलदुल जुलूस के साथ रानी मण्डी से मातमी दस्ते व अन्जुमनें नौहा और मातम के साथ ज़न्जीरो का मातम करते हुए जुलूस लेकर कोतवाली ,लोकनाथ चौराहा,बहादूर गंज होते हुए इलाहाबाद डिग्री कालेज के पास इमामबाड़ा वज़ीर हसन पहोंचेंगी जहां मातम का दौर खत्म कर सिर्फ दुलदुल को लेकर कारवाँ आगे अपनी मन्ज़िल को रवाना होगा….

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

1 hour ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago