Categories: Crime

बहसी दरिंदों से तंग आकर किशोरी ने छोड़ दिया स्कूल कभी नहीं जाऊंगी पढ़ने स्कूल

यशपाल सिंह

(आजमगढ़) : रौनापार थाना क्षेत्र की निवासी एक छात्रा ने शोहदों के छेड़खानी से त्रस्त होकर स्कूल जाना बंद कर दिया। वहीं इस मामले की शिकायत करने के लिए पहुंचे छात्रा के भाई को भी शोहदों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित भाई ने शोहदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रौनापार थाने पर तहरीर दी है।

रौनापार थाना क्षेत्र की निवासी एक किशोरी क्षेत्र में ही स्थित इंटर कालेज की छात्रा है। परिजन का आरोप है कि विद्यालय के ही दो छात्र उसके साथ स्कूल से लेकर रास्ते में आने जाने पर छेड़खानी करते थे। छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रबंधक से की। प्रबंधक से शिकायत करने के बाद भी शोहदों की हरकत बंद नहीं हुई। इधर छेड़खानी से त्रस्त आकर उक्त छात्रा ने एक सप्ताह से स्कूल जाना बंद कर दिया।

आरोप है कि छात्रा का भाई शनिवार को जब शिकायत लेकर स्कूल पहुंचा तो उक्त दोनों शोहदों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। छात्रा के भाई ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए उक्त दोनों शोहदों के खिलाफ रौनापार थाना में नामजद तहरीर दी है। रौनापार थानाध्यक्ष गिरिजेश ¨सह रघुवंशी ने पूछे जाने छेड़खानी की बात से इंकार किया। उनका कहना है कि स्कूल में मारपीट हुई थी। मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 hours ago