Categories: Crime

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 1 गिरफ्तार

यशपाल सिंह

आजमगढ़. थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी एक विवाहिता ने संदिग्धावस्था में तीन दिन पूर्व विषाक्त पदार्थ खा लिया था। विवाहिता की इलाज के दौरान गुरुवार की देर शाम अस्पताल में मौत हो गई। मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित सास को गिरफ्तार कर लिया है।

निजामाबाद थाना क्षेत्र कोल्हपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र चौहान की पुत्री 26 वर्षीय अमीता चौहान की शादी अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी कृष्णा उर्फ किशन चौहान के साथ चार साल पूर्व हुई थी। वह सात माह के एक बच्चे की मां थी। परिजनों का कहना है कि आए दिन सास व ननद उससे झगड़ा करती थीं। पारिवारिक कलह के चलते उसने चार सितंबर की शाम को घर में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया।

हालत बिगड़ता देख परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां परीक्षण के बाद डाक्टर ने उसे जब रेफर कर दिया तो परिजन शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराए थे। गुरुवार की शाम को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर पाकर मायका पक्ष के लोग भी आ गए। मृत विवाहिता की मां प्रभावती देवी ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी कि वे दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये न देने पर ससुराल के लोगों ने उसकी पुत्री को जहर खिलाकर हत्या कर दी। अहरौला थानाध्यक्ष अयोध्या तिवारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मृतका के पति कृष्णा उर्फ किशन चौहान, सास विमला देवी, ससुर विजय चौहान, ननद सीता व मीना के खिलाफ दहेज हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

52 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago