Categories: BalliaCrimeUP

पुलिस की नाक के नीचे वर्षो से चल रही थी सरकारी खाद्यान्न की हेरा-फेरी

यशपाल सिंह

बलिया) : क्षेत्र के भलुही गांव में वर्षों से सरकारी खाद्यान्न की हेराफेरी का खेल बेरोकटोक जारी रहा। यह खेल पुलिस के नाक के नीचे बेखौफ चलता रहा। रविवार को यहां से बरामद 220 बोरी खाद्यान्न बरामद होने से हड़कंप मच गया। वैसे इस खाद्यान के खेल का मुख्य सरगना भलुही गांव का ही राम चन्द्र चौहान जो गांव के दिनेश ¨सह के एक मकान को किराए पर लेकर सरकारी खाद्यान की कालाबाजारी करता रहा है। यह कोटेदारों के माध्यम से खाद्यान्न खरीदकर खुले बाजार में ऊंचे दामों पर बेचता रहा है। यही नहीं जो खाद्यान एफसीआई से ट्रकों के माध्यम से गोदामों पर भेजा जाता है उन ट्रक चालकों की मिलीभगत से भी कम कीमत पर प्रति ट्रक से चार से पांच कुंतल गेहूं चावल उतारा जाता रहा है। यह काम पुलिस की मिलीभगत से किया जाता है और सूत्रों की मानें तो पुलिस इसके एवज में मोटी रकम लेती है।

इस धंधे में लगभग आधा दर्जन लोग शामिल हैं जो खाद्यान्न की चोरी कर गरीबों का निवाला हजम कर रहे हैं तो सरकार को भी चूना लगा रहे हैं। शनिवार की रात किसी ने उच्च अधिकारी को इस खेल की सूचना दी। आधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए सुखपुरा थानाध्यक्ष को वहां जाने का निर्देश दिया। पुलिस जब भलुही गांव पहुंची तो देखा कि पिकअप से सरकारी खाद्यान्न उतारा जा रहा है। पुलिस ने मौके से पिकअप सहित चालक को हिरासत में ले लिया तथा लगभग 15 से 20 बोरी गेहूं भी लोड कर थाने भेजवा दिया। शनिवार की रात से ही खाद्यान्न माफिया व पुलिस के बीच बिचौलियों के माध्यम से खाद्यान्न मफियाओं को बचाने की बातचीत होने लगी। इसके लिए पुलिस मोटी रकम लेकर रात को ही पिकअप सहित चालक को छोड़ दिया। इसके बाद से पुलिस और पूर्ति विभाग के अधिकारियों से मिलकर खाद्यान्न माफिया को बचाने का खेल खेला जाता रहा। अगली सुबह अधिकारियों के दबाव पर पहुंची टीम ने व्यापक कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में खा

Adil Ahmad

Recent Posts

‘बटेगे तो कटेगे’ और ‘एक है तो सेफ है’ के बयान पर राहुल गाँधी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुवे कहा ‘आम लोग कब सेफ होंगे मोदी जी’

शफी उस्मानी डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ‘बँटेंगे तो कटेंगे’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र…

34 mins ago

जस्टिस संजीव खन्ना ने भारत के 51वे मुख्य न्यायधीश पद की लिया शपथ

ईदुल अमीन डेस्क: जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। जस्टिस…

44 mins ago

लेबनान का दावा ‘इसराइली हमलो में 7 बच्चो की हुई मौत’

फारुख हुसैन डेस्क: रविवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के उत्तरी हिस्से बायब्लोस के पास…

1 hour ago

इसराइल की मीडिया का दावा ‘बेंजामिन नेतान्याहू ने माना लेबनान में पेजर्स धमाके उन्होंने करवाया’

माही अंसारी डेस्क: इसराइली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बिन्यामिन नेतन्याहू ने पहली बार यह माना…

1 hour ago