अंजनी राय
बलिया: सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलुही गांव में एक घर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 110 बोरी गेहूं और इतनी ही बोरी चावल मिला । सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने ततपरता दिखाते हुए छापेमारी कर इस सरकारी राशन को जब्त कर लिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। वहीं इस कालाबाजारी से जुड़े मामले में एक आरोपी फरार है।
शनिवार की रात सूचना मिली कि भलुही गांव में दिनेश सिंह पुत्र बृजभूषण सिंह के घर सरकारी पीडीएस का राशन रखा गया है। अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल के निर्देश पर एसडीएम सदर ने रात को ही गांव में जाकर उस कमरे को सील करा दिया जिसमें राशन रखा था। अगले दिन रविवार को एक टीम ने इसकी जांच की तो 110 बोरी गेहूं और 110 बोरी चावल मिला। यह पीडीएस का सरकारी राशन था। पूछताछ के दौरान दिनेश सिंह ने बताया कि रामचंद्र चौहान ने घर को किराए पर लिया है। उधर, रामचंद्र चौहान फरार बताया जा रहा है। इसकी जांच सप्लाई इंस्पेक्टर दुर्गानंद यादव व संजीव कुमार तथा सदर तहसील के नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी कर रहे हैं। मामले में प्रशासन कड़ा रुख अख्तियार करने के मूड में है। दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। इस मामले में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी राशन को जप्त कर लिया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…