Categories: BalliaUP

बंधे पर नदी का दबाव बढ़ने की सूचना पर पहुँचे डीएम

अंजनी राय

बलिया: गंगा नदी के दूबेछपरा रिंग बंधा पर नदी का दबाव बढ़ने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रशासनिक अमले के साथ बाढ़ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बंधे को बचाने के लिए एड़ी-चोटी एक कर दें। किसी भी हाल में बंधा टूटना नहीं चाहिए।

उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से हुए मरम्मत कार्य की जांच कराने का भी आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद इस कदर खतरे की संभावित स्थिति दुखद है। इस कार्य की तकनीकी टीम द्वारा जांच कराई जाएगी। जिस स्तर पर पर लापरवाही पाई जाएगी, कड़ी कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने मौके पर चल रहे बचाव कार्यों को भी अपनी देखरेख में कराते रहे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वहां एनडीआरएफ की टुकड़ी तैनात कर दी गई है। हालांकि अभी तक खतरे जैसी कोई स्थिति नहीं है। बाढ़ विभाग से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर डटा हुआ है। कटान को रोकने की पुरजोर कोशिश की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago