Categories: BalliaCrimeUP

गैस वितरण करने गए सेल्समैन की हत्या से नाराज़ गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने की हड़ताल

उमेश गुप्ता

बलिया बिल्थरा रोड तहसील अंतर्गत स्थानीय नगर में स्थिति भारत गैस व एचपी गैस एजेंसी द्वारा शुक्रवार के दिन किए हरताल यह हरताल नगरा थाना अंतर्गत घटी घटना को लेकर विरोध किया गया यह गैस एजेंसी उत्तर प्रदेश सरकार में बसपा के पूर्व मंत्री घुरा राम का था हर रोज की भाँति गुरुवार के दिन भी गैस वितरण करने के लिए नगरा थाना अंतर्गत ताडी बडी गाँव के अखरही सिवान गए हुआ था की तभी सेल्समैन नन्द किशोर को बाईक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिए इस घटना से पूरे क्षेत्र दहशत का माहौल हो गया है इसी के विरोध में शुक्रवार के दिन बिल्थरा रोड में गैस एजेंसी द्वारा हरताल किया गया है तो वही भारत गैस एजेंसी के कर्मचारी द्वारा कला पट्टी बाधकर गैस एजेंसी के बाहर बैठ कर विरोध करते हुए रन्जीत कुमार अरुण कुमार,संगम कुमार, अमन कुमार, बबलू कुमार ,छोटू, अशोक कुमार, विजय, जयराम गौतम, इत्यादि लोग मौजूद रहे

Adil Ahmad

Recent Posts