Categories: UP

संदिग्ध परिस्थिति में पति-पत्नी बुरी तरह झुलसे

प्रदीप दुबे विक्की

गोपीगंज भदोही कुशैली नथई पुर गांव गोपीगंज निवासी वंदना शर्मा 32 वर्ष 90% जली पति नीरज शर्मा 50% जले बताया जाता है कि बंदना शर्मा अपने कमरे में खाना बनाने गई थी तब तक चीख पुकार सुनकर पति नीरज शर्मा उसी कमरे में चिल्लाते रहे जिससे आसपास के लोगों व परिजनों ने पति पत्नी को जलते देख उसे काफी मशक्कत करने के उपरांत किसी तरह से आग पर काबू पाए तब तक पत्नी 90% जल चुकी थी और पति 50% जल चुके थे आनन फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया गया जहां पर घायल हालत दयनीय देखकर डॉक्टर ने अन्यत्र रेफर कर दिया जिसको लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है परिजनों का कथन है कि गैस रिसाव के कारण यह दुर्घटना घटी मौके पर उपस्थित लोगों का कथन था जली हुए पत्नी की शरीर से मिट्टी के तेल का बू आरहा था

pnn24.in

Recent Posts