Categories: SpecialUP

औराई इंटर लिंकिंग रोड धसने से कई गांवों का आवागमन बाधित

प्रदीप दुबे विक्की

औराई भदोही। ग्राम पंचायत कैयरमऊ में एक मात्र सडक हैं जो रेलवे क्रासिंग से होकर ग्राम भोगाँव तक जाता है बताते चले कि यह सडक पुरी तरह से खत्म हो चुका है और यहाँ के ग्रामवासियों सहित कई ग्रामवासियों को अपनी वाहन वापस लौटाना पडता हैं क्योंकि और कोई रास्ता ही नहीं है। रास्ता इतना खराब हो गया है वाहनों को छोडिए पैदल भी आदमी नहीं जा सकता।

इस रास्ते के बदहाली के चलते आवा-गमन करने वालो को कीसी जंग जीतने के बराबर है। बताते चलें कि गड्ढे मे सड़क है या सड़क में गड्ढा यह कह पाना मुश्किल है। यह रास्ता पहले ग्राम प्रधान द्वारा निर्मित कराया गया था जो कि खडंजा था किन्तु पूर्व ब्लॉक प्रमुख द्वारा इस रास्ते को इंटरलाकिगं रास्ता बनवा दिया गया जो कि सीमेंट से बनी ईंट से बनाया गया, बनाते समय यह एकदम ही नहीं सोचा गया कि कहाँ रास्ता में पुलिया की जरूरत है इसी का नतीजा है कि आज लोगों का आवागमन पुरी तरह बंद हो गया है। जबकि हाईवे रोड से यह लिंक रास्ता महदेपुर, मेघीपुर,राजापुर, दिनानाथपुर होते हुए पचेवरा, भोगाँव, कठारी आदि गाँव को जोड़ता है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago