उमेश गुप्ता
बलिया बिल्थरा रोड देवरिया जेल से कुख्यात अपराधी रामाश्रय यादव द्वारा बलिया जनपद के बिल्थरा रोड के व्यापारियों से रंगदारी मांगने के चर्चित मामलों का उभांव पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया और बिल्थरा रोड के व्यापारियों का मोबाइल नंबर देकर देवरिया जेल में बंद बदमाशों से रंगदारी मंगवाने वाला शातिर बदमाश बबलू उर्फ अरविंद यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम परसिया, थाना मधुबन जनपद मऊ निवासी को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया है। जिससे वह कई व्यापारियों का मोबाइल नंबर जेल में बंद बदमाशों को उपलब्ध कराता रहा है।
उभांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अपनी ट्रक लेकर उभांव थाना की तरफ से जा रहा था। बबलू उर्फ अरविंद यादव देवरिया जेल में बंद 50 हजार का इनामी रहे कुख्यात बदमाश रामाश्रय यादव का भतीजा एवं एक अन्य बदमाश रविंद्र यादव उर्फ सिपाही यादव का सगा भाई है। जिसके पास अपना निजी ट्रक है और वह इसी से नगर के व्यापारियों का सामान लोड-अनलोड करता रहा है। व्यापारियों के साथ इसी कार्य के दौरान वह अनेक बड़े व्यापारियों का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेता था और इन मोबाइल नंबरों को जेल में बंद अपने चाचा व भाई को देकर रंगदारी मांगवाता था। जिसके निशाने पर नगर के अनेक व्यापारी रहे है। बता दें कि बिल्थरारोड नगर निवासी एवं अवायां आटा मिल संचालक अभिषेक बरनवाल से 5 सितंबर को देवरिया जेल में बंद 50 हजार के इनामी रहे कुख्यात बदमाश रामाश्रय यादव ने मोबाइल फोन से तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।
रंगदारी मांगने के दौरान बदमाश ने अभिषेक को डराने के लिए नपं चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के बडे भाई अरुण गुप्त पर हुए जानलेवा हमले व लूटकांड की घटना का इशारा करते हुए मोबाइल से यह भी कहा था कि देखे नगर पंचायत चेयरमैन के बडे भाई का क्या हाल हुआ। यह बात सुनकर लोगो दहशत हो जाता थे इसी तरह से यह बदमाशों जेल में बन्द रहकर भी अपना दबदबा आम लोगों में बनाए रहते है लेकिन सोचने वाली यह बात है की इन बदमाशों के पास जेल के अन्दर मोबाइल जाता कहा है इतनी कडी निगरानी के बाद भी जेल के अन्दर मोबाइल जाने का मतलब यह है की कही ना कही पुलिस प्रशासन के मिली भगत से ही इन बदमाशों के पास मोबाइल जाता है जिससे जेल में बन्द रहने के बाद भी इनका रंगदारि मांग चलता रहता है इस बात से यह साफ हो गया है की सरकार लाख प्रयास कर ले पर अपराधी नहीं रुक जा सकता है
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…