Categories: Crime

वह सुन्दर थी, सुशील थी, साक्षात् लक्ष्मी के रूप में आई बहु थी, दहेज़ के लालच में तूने ले लिया उसकी जान

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी /पलिया कलां. लखीमपुर खीरी में एक बार फिर नवविवाहिता को दहेज की बलिवेदी पर चढ़ा दिया गया 3 माह पूर्व मायके से डोली चढ़कर ससुराल पहुंची लाडली के जीवन का दुखद अंत हो गया घटना की सूचना पाते ही मायके पक्ष वालों में कोहराम मच गया चीखते-चिल्लाते परिजन पुत्री ससुराल पहुंचे जहां अपनी लाडली का शव देखकर विचलित हो उठे पूरे प्रकरण की लिखित तहरीर पलिया पुलिस को देख कर न्याय की गुहार लगाई है

मृतक का फाइल फोटो

घटना थाना वा कस्बा पलिया मैं घटित हुई। आपको बता दें कि थाना पलिया क्षेत्र के ग्राम कंदरिया निवासी कौशल किशोर ने विगत 28 मई को अपनी बहन चेतना की शादी पलिया कस्बा के मोहल्ला रंगरेजान निवासी अमित कुमार के साथ बड़ी धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की थी कौशल किशोर का आरोप है की शादी के बाद ससुराल अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे ससुराल जनों की प्रताड़ना को जब चेतना नहीं सह सकी तो उसने अपने मायके वालों को पूरी बात बताई अपनी बहन की बात सुनकर कौशल ने कई बार ससुरालजनों से दहेज ना दे पाने में असमर्थता जताते हुए सुलह समझौता कर रिश्ता चलाने की कोशिश करता रहा

लेकिन दहेज दानव ससुराल जनों पर इस तरह सवार हुआ कि उन्होंने कौशल की एक ना सुनी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में मृतका के भाई कौशल किशोर ने बताया कि विगत 30 अगस्त को उसकी बहन चेतना को उसके घर से उसका जेठ संदीप लेकर ससुराल आया था इसके बाद उसकी बहन को ससुराल जनों ने मार कर लटका दिया है पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अपनी लाडली बहन को खो चुके कौशल ने दहेज के दानव बन चुके ससुरालजनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है बहरहाल कार्यवाही भी होगी मुकदमा भी चलेगा लेकिन सवाल यह है की दहेज की बलिवेदी पर आखिर कब तक नवविवाहिताओं को चढ़ाता जाएगा ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago