Categories: Crime

पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी = पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें पुलिस ने जिले में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पर्दाफाश किया है ।जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जिसका खुलाशा पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।

आपको बता दे कि लखीमपुर खीरी मैं जिस तरह से आए दिन व्यापारियों के साथ लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं उसको देखते हुए लखीमपुर खीरी की पलिया पुलिस , समूर्णनागर पुलिस और स्वाट टीम ने एक बेहद शातिर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो आये दिन लूट की वारदात को अंजाम देते थे, जिन्हे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है ।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इन शातिर लुटेरों की काफी समय से तलाश थी और इधर जब मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि कुछ लोग मोटरसाइकल द्वारा पलिया किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे है जिसके बाद पलिया और संपूर्णानगर पुलिस स्वाट टीम के साथ घेराबंदी कर कुल 8 शातिर अपराधियों के गिरोह को पकड़ने में सफल हुई, जिनके पास से भारी मात्रा में असलहा, कारतूस और बम बरामद किए गए , पिछली लूट की घटना में लूटा गया बैग और 40 हज़ार रुपये भी पुलिस ने बरामद किये,

पुलिस के मुताबिक ये लुटेरे एक ही गांव के हैं और इन लुटेरों का पिछला कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है इस कारण इनको पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कतों का सामना भी करना पड़ा, बहरहाल पलिया के व्यापारियों में जो लुटेरों का ख़ौफ़ था वो खोफ कुछ कम ज़रूर हुआ है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago