Categories: Crime

वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखो की हिरोईन के साथ एक महिला सहित चार गिरफ्तार

अनुपम राज

वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी चेतगंज के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना प्रभारी सिगरा, उ0नि0 विजय शंकर यादव प्रभारी चौकी लल्लापुरा, उ0नि0 एस.एस. आदर्श प्रभारी चौकी काशी विद्यापीठ व उ0नि0 घनानन्द त्रिपाठी प्रभारी चौकी रोडवेज वाराणसी की पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि रोडवेज कैंट वाराणसी पर स्थित मरी माता मन्दिर के पास से नाजायज हेरोईन की तस्करी करने वाले तीन शातिर हेरोईन तस्कर व एक महिला हेरोईन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से 600 ग्राम नाजायज हीरोईन पाउडर बरामद किया गया।

बरामद हिरोईन कि अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60,लाख रुपया लगभग है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 631/18 धारा – 8/22 एनडीपी एस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तो में बाबू उर्फ आजाद नि०-म0नं0 210 कसाब महाल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, अमित यादव नि०सी0 28/141 ए तेलियाबाग थाना चेतगंज, सूरज यादव नि०–सी0 28/141 ए तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी, फरीदा बेगम उर्फ नाटी नि० –म0नं0 65 काली महाल थाना मुगलसराय चन्दौली शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0 नि0 विजय शंकर यादव व मय उ0 नि0 घनानन्द त्रिपाठी , उ0नि0 एस.एस. आदर्श, मय हमराही का0 रामकेवल चौहान व का0 जलभरत यादव, का0 विनय सिंह, का0 जियालाल यादव थाना सिगरा ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago