यशपाल सिंह/ संजय ठाकुर
मऊ. जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब रात्रि गश्त के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कि दोहरीघाट की ओर कुछ लोग डीजल चोरी करके चार पहिया वाहन से आ रहे है, इस सूचना पर साधू आई0टी0आई0 कालेज के पास आ रही चारपहिया गाड़ी को टार्च की रोशनी से रोकने के इशारे पर चार-पांच लोग अचानक गाड़ी से उतरकर, जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने लगे,
कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग इन्ही औजारों की मदद से सड़क के किनारे खड़ी ट्रकों से तेल निकालते है तथा 50 रुपये लीटर के हिसाब से रियाज उपरोक्त व इब्राहिम पट्टी चट्टी पर अमरनाथ की पन्चर व तेल की दुकान पर बेंच देते हैं। साथ ही साथ भागे गये लोगों के बारे में पूछने पर उनका नाम क्रमशः सुनील राजभर पुत्र नगीना निवासी बहरोनपुर थाना मधुबन मऊ व अमरनाथ निवासी इब्राहिम पट्टी चट्टी थाना मधुबन मऊ बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः अन्तर्गत धारा 307,120बी, 41/411, 413,414 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. अक्षय कुमार पुत्र लालबिहारी निवासी बहोरनपुर थाना मधुबन मऊ।
2. महेन्द्र यादव पुत्र भोलानाथ निवासी विशुनपुर थाना हरपुर जनपद गोरखपुर।
3. मो0 रियाज पुत्र मो0 रफीक निवासी खीरीकोठा थाना मधुबन मऊ।
बरामदगी-
1. 02 अदद तमंचा व तीन अदद खोखा/जिंदा कारतूस।
2. पांच जेरिकेन में 40-40 लीटर (कुल 200 लीटर) डीजल तेल।
3. एक-एक अदद पेचकस/पिलास।
4. एक अदद टार्च, दो अदद पाना रिंच, दो अदद चाभी व दो अदद तेल निकालने की पाइप।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक नीरज पाठक थानाध्यक्ष मधुबन, उ0नि0 गंगाराम, कमला प्रसाद, आरक्षी करन, अभिषेक सिंह, दिवाकर विश्वकर्मा, महेन्द्र सिंह, उमाशंकर सरोज, अफजाल अंसारी, चन्दन उपाध्याय व चालक मुन्ना राजभर।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…