जुनैद खान.
वाराणसी. वाराणसी थाना जीआरपी द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर स्टेशन बोर्ड के पास से देर रात लगभग 11:30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसे आज जेल भेज दिया गया है. जिसकी तलाशी लेने पर मौके पर 150 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम व किमफ्लाई तथा मोबाइल चोरी के मोबाइल, सोने की चैन, एक मंगलसूत्र, एक जोडा कान का झुमका, एक अंगूठी व चांदी का तीन जोड़ा पायल, एक गोल्डेन कलर की जेमिनी कम्पनी की घड़ी व दो पासपोर्ट साईज का फोटो तथा नगद 6600 रूपये व चार लाख तक के गहने बरामद किया गया।
पकड़ा गया अभियुक्त ₹10000 का इनामी (27वर्षीय) बच्चा डोम है। जो शातिर किस्म का अपराधी है.जो हावड़ा , मुगलसराय से वाराणसी के बीच ट्रेनों व प्लेटफॉर्मों पर चोरी लूट व जहर खुरानी का अपराध कारित करता है। बच्चा डोम थाना जीआरपी मुगलसराय से भी जेल जा चुका है। उसके विरुद्ध थाना जीआरपी मुगलसराय पर कुल 33 मुकदमे दर्ज है। 10000 के इनामिया अपराधी बच्चा डोम को गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद के द्वारा 10000 का पुरस्कार घोषित किया गया है।
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…
तारिक खान डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर की ओर से हिंसा के…
ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में 25-26 नवंबर की दरम्यानी रात एक…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…