विकास राय
गाजीपुर जनपद के सबसे पिछडे इलाके बाराचंवर ब्लाक में शिक्षा एवम चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए आजादी से पूर्व हार्टमन पुर मिशन की स्थापना की गयी। उस समय 11 फरवरी 1940 को हार्टमन पुर मिशन में भव्य चर्च का निर्माण किया गया। चर्च परिसर में ही 1979 मे दु:ख निवारिका माता मरियम का तीर्थ स्थान बन कर तैयार हुवा। मां मरियम के पवित्र मंदिर के सामने से गुजरने वाले सभी श्रद्धालु का सर स्वतः श्रद्धा से झुक जाता है। प्रत्येक अक्टूबर माह के द्वितीय शनिवार एवम इतवार को माता मरियम को समर्पित मरियालय दिवस का आयोजन यहां पर बहुत ही धूम धाम से होता है। पूरे पूर्वांचल मे यह आयोजन केवल यहीं पर होता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 12 अक्टूबर की शाम साढ़े चार बजे वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष डा यूजिन जोसफ के द्वारा ध्वजारोहण कर किया जायेगा। मरियालय दिवस के भव्य कार्यक्रम का समापन वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष डा यूजिन के आशिर्वचन से 14 अक्टूबर को दोपहर मे किया जायेगा। फादर पी विक्टर ने हार्टमन पुर मिशन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में सभी को पधारने के लिए आमंत्रित किया है। कार्यक्रम के लिए सिस्टर सुपिरियर हार्टमन पुर चिकित्सालय सिस्टर अभया एवं हास्टल वार्डेन फादर तेन सिंग के देख रेख में तैयारियां अपने चरम पर है।फादर पी विक्टर ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए अनेक कमेटी का गठन किया है। सभी कमेटी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पूरे परिसर में साफ सफाई के लिए श्रमदान किया जा रहा है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…