रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ : घोसी नगर से सटे सोमरीडीह गांव में पशुपालन विभाग द्वारा सोमवार को अपराह्न पशु आरोग्यमेला का आयोजन किया गया।जिसमे 132 पशुओं का टीकाकरण करने के साथ 104रोग ग्रसित पशुओं का इलाज के साथ निःशुल्कदवा दिया गया।जिसमे 34पशुओं में बांझपन की शिकायत पाई गई।उपस्थित पशुचिकित्सको ने पशुओं के विभिन्न रोगों और उसके बचाव पर किसानों को जानकारी दिया।
उपमुख्य पशुचिकित्साअधिकारी पी डी सिंह ने पशुओं के बाझपन के विषय मे जानकारी देते हुये बताया कि नियमित खानपान और उचित देखभाल से इसमें कमी लाई जासकती है।गर्भ ठहरने में देर होने पर लापरवाही न करे।तुरन्त नजदीक के पशुचिकित्सालय में जाकर डॉक्टर को दिखाए।कहा कि नियमित टीकाकरण करते रहे।छोलाछाप डॉक्टर के चक्कर मे नपड़े।सभी किसानों से अपील किया कि वे 15सितम्बर से 30अक्टूबर तक चलने वाले टीकाकरण अभियान में अपने पशुओं को गलाघोंटू, खुरपका आदि रोगों का टीका जरूर लगवा ले।
डॉ दिग्विजय यादव व डॉ सुनील सिंह ने पशुओं के पोषण व थनैला रोग और बचाव के विषय मे जानकारी देते हुये बताया कि पशुओं को दुधारू और स्वास्थ्य रहने के लिये पोषण के विषय मे पशुपालक किसानों को जनकारी होनी चाहिये।उनके भोजन में मिनरल,कैल्शियम,के साथ हरा चारा होना चाहिए।थनैला रोग एक वैक्टीरियल रोग है।थान को पोटाश से धूल कर दूध को निकाला जाय।साफ सफाई रखे।रोग होने पर तुरन्त पशुचिकित्साधिकारी को जरूर दिखाए।पशु आरोग्यमेला को डा सरफराज अली ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर भाजपा नेता नागेंद्र सिंह,कृपाशंकर सिंह,प्रेमचंद्र आदि के साथ बड़ी संख्या में गांव वासी रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…