प्रदीप चौधरी
गोरखपुर : गलती बिजली विभाग की मगर क्रोधित जनता को कोप भाजन होना पड़ा उग्र भीड़ का, जी हा गोरखपुर में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा आज उत्तर प्रदेश पुलिस को झेलना पड़ा जिसमे एक पुलिस की जीप फुक दिया गया. दो पुलिस वाले घायल हुवे. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस चौकी को आग लगाने का भी प्रयास किया. घटना का कारण भारी बारिश में करेंट के चपेट में आने से घायल हुआ एक युवक था.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक ताजिये में बिजली का करंट लगने के बाद उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक इस घटना से गुस्साये लोगों ने दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी और भटहट पुलिस चौकी को जलाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने मामला संभाल लिया और मोहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्वक निकाला.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे अमवा गांव का रहने वाला खुर्शीद भारी बारिश के कारण करंट लगने से घायल हो गया.
इसके बाद गुस्साये लोग भटहट पुलिस चौकी में घुस गये और निरीक्षक दिलीप कुमार चौधरी और होमगार्ड ओम प्रकाश सिंह की पिटाई कर दी तथा पुलिस चौकी के पास खड़ी कार में तोड़फोड़ कर दी. भीड़ ने पुलिस चौकी को भी जलाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि उग्र भीड़ को किसी तरह समझाया गया और ताजिये के जुलूस को शांतिपूर्वक निकलवाया गया. अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है और उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…