Categories: Crime

शराब माफियाओं के खिलाफ हरकत में आई लोनी पुलिस,अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी, कई गिरफ्तार

सरताज खान

गाजियाबाद। बुधवार को नोएडा पुलिस द्वारा की गई शराब फैक्ट्री पर कार्रवाई और गाजियाबाद एसएसपी द्वारा उठाए गए सख्त कदम से लोनी पुलिस कुंभकरण की नींद से जागती हुई दिखाई दे रही है। जिसके चलते पुलिस ने चल रही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है। जिसमें भारी मात्रा में शराब व फैक्ट्री में शराब बनाने की बोतलों से लेकर स्टीकर और शराब भरने के कार्टून भी बरामद हुए। वहीं 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन संचालक मौके से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।

जानकारी के अनुसार थाना लोनी कोतवाली पुलिस ने बीटा टीम के संयुक्त ऑपरेशन में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए अपने क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डीएलएफ अंकुर बिहार के एक मकान में अवैध तरीके से शराब बनाई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 3 लोगों को हिरसत में लेकर पूछताछ की तो उक्त लोगों ने अपना नाम ओमपाल व शोभाराम और अरविंद बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त फैक्ट्री का संचलान ओमपाल का पुत्र रवि जाट करता है।

उक्त फैक्ट्री शोभाराम के मकान में चल रही थी। पुलिस ने 44 पेटी सील पैक शराब व 4 ड्रम में 200 -200 लीटर भरी अवैध शराब बरामद की। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त फैक्ट्री संचालक नजदीक स्थित देशी शराब के ठेके पर अपनी शराब की सप्लाई करता था और उनके आसपास के ठेके पर भी शराब सप्लाई करता था। पुलिस टीम ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए है। ज्ञात हो कि यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण की सख्ती के चलते बीटा टीम और लोनी पुलिस के सयुंक्त अभियान में हुई है। बता दे कि कल नोएडा पुलिस द्वारा ट्रोनिका सिटी में छापेमारी के दौरान पकड़ी फैक्ट्री के बाद गाजियाबाद पुलिस भी हरकत में आई है। जिसके चलते एसएसपी ने लोनी में बुधवार को ट्रोनिका सिटी थानाध्यक्ष समेत तीन लोंगों को सस्पेंड भी किया था। फिलहाल लोनी में अवैध शराब तस्करों में हडकम्प मचा हुआ है।

एसएसपी से तो बचने के लिये नही की गई कार्यवाही

जिस फैक्ट्री में गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है।सूत्रों की माने तो उक्त फैक्ट्री रवि नामक व्यक्ति सालो से चला रहा है और बड़े स्तर पर लोनी में सप्लाई करता है।लेकिन पुलिस को भलीभांति जानकारी थी। एसएसपी द्वारा थाना ट्रोनिका सिटी में की गयी कार्यवाही से भयभीत होकर तो अब लोनी कोतवाली ने कार्यवाही तो नही की ,यह बड़ा सवाल है कि क्या पुलिस को पहले से इस फैक्ट्री की जानकारी नही थी। अगर थी तो पहले कार्यवाही क्यो नही की गयी।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

2 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

20 hours ago