Categories: GhazipurReligionUP

गंगा जमुनी तहजीब के साथ शांति पूर्वक दफन हुवे ताजिये

विकास राय

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीन पुर थानान्तर्गत ग्राम सभा उतरांव में शुक्रवार को लगभग तीन बजे सभी ताजिया अपने चौक से उठाकर पहले से निर्धारित कुद्दुस चौक पर पहुंची।सूबे की सबसे उंची कदम रसूल चौक की ताजिया को मौसम प्रतिकूल होने के कारण अपने स्थान से नहीं उठाया गया।यहां पर उपस्थित कलाकारों नें बनेठी, बाना, लाठी, एवं तलवार का बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रदर्शन किया।

इन सभी ताजिया को उठाने में भी गंगा जमुनी तहजीब की बेमिसाल झलक साफ साफ दिखाई दे रही थी। हिन्दू और मुसलमान दोनों ने आपसी भाइचारे की जिवन्त मिशाल एक साथ मिल कर ताजिया उठाने में पेश की।यहां राम रहीम के एक ही ताने बाने में बंध कर जात धर्म मजहब की संकीर्ण सोच से परे हट कर ताजिया और रामलीला में दोनो ही मजहब के लोग भाग लेकर एक अनोखा और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते है।

सूबे की सबसे उंची ,वजनी, खूबसूरत और चलायमान ताजिया समेत अन्य सभी खुबसूरत ताजियों एवम इस अवसर पर आयोजित होने वाले खेल को देखने के लिए जनपद के कोने कोने के अलावा बलिया, मउ ,आजमगढ़,वाराणसी, एवं बिहार के लोगों का भी सुबह से ही आने जाने का क्रम शुरू हो गया था।

शान्ति एवं सुरक्षा की ब्यवस्था करीमुद्दीन पुर थानाध्यक्ष सुधाकर राय के कुशल देख रेख में एस आई चौकी इंचार्ज असावर हरिनरायण शुक्ला एवम उनके सहयोगी कर रहे थे।अंत में सभी ताजिया को मिलनी कार्य क्रम एवं खेल प्रदर्शन के बाद गांव के पश्चिम दिशा में स्थित कर्बला मे नम आंखों के साथ सुपुर्दे खाक किया गया।इस मौके पर आये हुए दूर दराज के लोगों ने भी उतरांव की ताजिया की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद रमेश यादव. थानाध्यक्ष सुधाकर राय.जितेंद्र तिवारी. डा असलम अंसारी, सदर इजहार अहमद, सरफराज अंसारी, एजाज अहमद, शमशुद्दीन अंसारी, गुलाब उर्फ  लक्खी सेठ, रिजवान अंसारी,अरमान अंसारी, रबिन्द्र पासवान.बिट्टू अंसारी, सोनू तिवारी,लालू कनौजिया,चंदन वर्मा,नथुनी कनौजिया,राजेश कुशवाहा, रणजीत कुशवाहा,अंकुश सिंह, जय प्रकाश उपाध्याय .तौकीर. समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर: नंदगंज बाज़ार में सरेराह दिनदहाड़े किन्नर की गोली मार कर हत्या, हमलावर हुआ आराम से फरार

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…

2 hours ago

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: 177 मौतों के बीच सांस ले रही थी दो ज़िन्दगी

तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…

5 hours ago

राजस्थान में भाजपा सरकार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बढ़ाये गए 9 जिलो को किया समाप्त

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…

6 hours ago