विकास राय
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीन पुर थानान्तर्गत ग्राम सभा उतरांव में शुक्रवार को लगभग तीन बजे सभी ताजिया अपने चौक से उठाकर पहले से निर्धारित कुद्दुस चौक पर पहुंची।सूबे की सबसे उंची कदम रसूल चौक की ताजिया को मौसम प्रतिकूल होने के कारण अपने स्थान से नहीं उठाया गया।यहां पर उपस्थित कलाकारों नें बनेठी, बाना, लाठी, एवं तलवार का बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रदर्शन किया।
सूबे की सबसे उंची ,वजनी, खूबसूरत और चलायमान ताजिया समेत अन्य सभी खुबसूरत ताजियों एवम इस अवसर पर आयोजित होने वाले खेल को देखने के लिए जनपद के कोने कोने के अलावा बलिया, मउ ,आजमगढ़,वाराणसी, एवं बिहार के लोगों का भी सुबह से ही आने जाने का क्रम शुरू हो गया था।
शान्ति एवं सुरक्षा की ब्यवस्था करीमुद्दीन पुर थानाध्यक्ष सुधाकर राय के कुशल देख रेख में एस आई चौकी इंचार्ज असावर हरिनरायण शुक्ला एवम उनके सहयोगी कर रहे थे।अंत में सभी ताजिया को मिलनी कार्य क्रम एवं खेल प्रदर्शन के बाद गांव के पश्चिम दिशा में स्थित कर्बला मे नम आंखों के साथ सुपुर्दे खाक किया गया।इस मौके पर आये हुए दूर दराज के लोगों ने भी उतरांव की ताजिया की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद रमेश यादव. थानाध्यक्ष सुधाकर राय.जितेंद्र तिवारी. डा असलम अंसारी, सदर इजहार अहमद, सरफराज अंसारी, एजाज अहमद, शमशुद्दीन अंसारी, गुलाब उर्फ लक्खी सेठ, रिजवान अंसारी,अरमान अंसारी, रबिन्द्र पासवान.बिट्टू अंसारी, सोनू तिवारी,लालू कनौजिया,चंदन वर्मा,नथुनी कनौजिया,राजेश कुशवाहा, रणजीत कुशवाहा,अंकुश सिंह, जय प्रकाश उपाध्याय .तौकीर. समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…
ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…
निलोफर बानो डेस्क: 'बुलडोज़र एक्शन' के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…
ईदुल अमीन डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता से नेता…