Categories: HealthNational

दल अलग पर दिल एक, एम्बुलेंस न मिलने पर खुद कैफ़ को पहुँचाया अस्पताल, अफसोस ! कैफ़ हार गया ज़िन्दगी से जंग

तबजील अहमद/ जीतेन्द्र कुमार

कौशाम्बी। राजनीति में अलग – अलग दल के नेता अपनी पहचान बनाने के लिए, दूसरे दल के नेता को हमेशा नीचा दिखाते चले आये है। नीचा दिखाना भी लाज़मी हैं, क्योंकि अगर एक पार्टी का नेता दूसरी पार्टी के नेता को नीचा नही दिखायेगा, तो विपक्ष का कोई स्थान ही नही बचेगा । लेकिन जब बात की जाए इंसानियत की तो चाहे जिस दल के नेता हो फ़र्क़ नही पड़ता । क्योंकि जहाँ इंसानियत आ जाती है, वहाँ दल नही दिल की जरूरत पड़ती है।

जी हाँ ऐसी ही इंसानियत तब देखने को मिली जब मोहम्मद कैफ़ चक्कर खा कर गिर गया। मोहम्मद कैफ उम्र तकरीबन 12 वर्ष, पिता – रईस अहमद, निवासी- मोहिद्दीनपुर ग़ौस , ब्लॉक- मूरतगंज , जनपद – कौशाम्बी का निवासी था। दिनांक – 17 सितंबर 2018 दिन सोमवार को अपने पिता रईस अहमद के साथ मूरतगंज बाजार घूमने आया । आप को बता दे कि इलाहाबाद से कानपुर सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है, जिस कारण मूरतगंज में अवैध कब्जा खाली कराया जा रहा है, सड़क पर बने मकान को तोड़ने की क़वायद जोरों पर है । परिणाम यह है कि जगह – जगह मलबा , सरिया , दरवाजा , सटर, इत्यादि फैला हुआ है। जिस काऱण राहगीरों को मूरतगंज बाजार में बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है।

ऐसा ही कुछ हुआ मोहम्मद कैफ़ के साथ । 12 साल की नन्ही सी जान को क्या पता था की ऐसी दुर्घटना घट जाएगी , जिसमे उसको अपने जान से हाथ धोना पड़ेगा। कैफ के चक्कर खाकर गिरने से फ़ैले मलबे में पड़ा लोहा उसके पेट व गुप्तांग में जा घुसा। देखते ही देखते कैफ लहूलुहान हो गया । मौके पर मौजूद रईस अहमद ( कैफ़ के पिता) ने लहूलुहान कैफ को देखा तो स्तब्ध रह गए। देखते देखते सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गयी । लेकिन किसी ने खून से लथपथ कैफ़ को अस्पताल ले जाने की नही सोची। सर्कस की तरह सब तमाशा देखते रहे, मानो ऐसा लग रहा था कि इंसानियत का वाजूद खत्म हो गया हो । जमा भीड़ देख मौके पर पहुँचे समाजवादी सेवा संघ जिलाध्यक्ष कौशाम्बी ,ब्लॉक अध्यक्ष मूरतगंज (समाजवादी पार्टी ) देवेन्द्र सिंह उर्फ राजू यादव व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता (कौशाम्बी) रामभवन मौर्य ने मौजूद सिपाही के सहयोग से ऑटो रुका घायल मोहम्मद कैफ़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज पहुँचाया । जहाँ डॉक्टर ने कैफ़ की नाजुक स्थिति को देखते हुए , प्राथमिक इलाज कर जिलाअस्पताल मंझनपुर के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मोहम्मद कैफ की मृत्यु हो गयी।

पठन- पाठन में अव्वल था कैफ़ — अरुण कुमार

प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर पुर ग़ौस में मोहम्मद कैफ़, कक्षा- 3 का विद्यार्थी था।  प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर ग़ौस अरुण कुमार से बात करने पर पता चला कि मोहम्मद कैफ उनके विद्यालय में कक्षा – 3 का छात्र था तथा पड़ने लिखने में बहुत रुचि रखता था। कैफ़ के साथ घटित दुर्घटना से उसके परिवार के साथ साथ गांव व उसके विद्यालय के शिक्षको कि आंखे नम है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

1 hour ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

2 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

2 hours ago