तबजील अहमद/ जीतेन्द्र कुमार
कौशाम्बी। राजनीति में अलग – अलग दल के नेता अपनी पहचान बनाने के लिए, दूसरे दल के नेता को हमेशा नीचा दिखाते चले आये है। नीचा दिखाना भी लाज़मी हैं, क्योंकि अगर एक पार्टी का नेता दूसरी पार्टी के नेता को नीचा नही दिखायेगा, तो विपक्ष का कोई स्थान ही नही बचेगा । लेकिन जब बात की जाए इंसानियत की तो चाहे जिस दल के नेता हो फ़र्क़ नही पड़ता । क्योंकि जहाँ इंसानियत आ जाती है, वहाँ दल नही दिल की जरूरत पड़ती है।
ऐसा ही कुछ हुआ मोहम्मद कैफ़ के साथ । 12 साल की नन्ही सी जान को क्या पता था की ऐसी दुर्घटना घट जाएगी , जिसमे उसको अपने जान से हाथ धोना पड़ेगा। कैफ के चक्कर खाकर गिरने से फ़ैले मलबे में पड़ा लोहा उसके पेट व गुप्तांग में जा घुसा। देखते ही देखते कैफ लहूलुहान हो गया । मौके पर मौजूद रईस अहमद ( कैफ़ के पिता) ने लहूलुहान कैफ को देखा तो स्तब्ध रह गए। देखते देखते सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गयी । लेकिन किसी ने खून से लथपथ कैफ़ को अस्पताल ले जाने की नही सोची। सर्कस की तरह सब तमाशा देखते रहे, मानो ऐसा लग रहा था कि इंसानियत का वाजूद खत्म हो गया हो । जमा भीड़ देख मौके पर पहुँचे समाजवादी सेवा संघ जिलाध्यक्ष कौशाम्बी ,ब्लॉक अध्यक्ष मूरतगंज (समाजवादी पार्टी ) देवेन्द्र सिंह उर्फ राजू यादव व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता (कौशाम्बी) रामभवन मौर्य ने मौजूद सिपाही के सहयोग से ऑटो रुका घायल मोहम्मद कैफ़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज पहुँचाया । जहाँ डॉक्टर ने कैफ़ की नाजुक स्थिति को देखते हुए , प्राथमिक इलाज कर जिलाअस्पताल मंझनपुर के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मोहम्मद कैफ की मृत्यु हो गयी।
पठन- पाठन में अव्वल था कैफ़ — अरुण कुमार
प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर पुर ग़ौस में मोहम्मद कैफ़, कक्षा- 3 का विद्यार्थी था। प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर ग़ौस अरुण कुमार से बात करने पर पता चला कि मोहम्मद कैफ उनके विद्यालय में कक्षा – 3 का छात्र था तथा पड़ने लिखने में बहुत रुचि रखता था। कैफ़ के साथ घटित दुर्घटना से उसके परिवार के साथ साथ गांव व उसके विद्यालय के शिक्षको कि आंखे नम है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…