Categories: SpecialUP

ख़बर का कुछ यूं हुआ असर, 7 घण्टे में लगा ट्रांसफार्मर

तबज़ील अहमद / जीतेन्द्र कुमार

कौशाम्बी। जनपद के ब्लॉक मूरतगंज के अंतर्गत शेरगढ़ कसिया पूर्व मूरतगंज का ट्रांसफार्मर हफ्ते भर से फुका हुआ था। आपको बता दे कि मोहर्रम में यहाँ बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जाता है। ट्रांसफार्मर फुका होने के कारण तजियादारो को ताजिया निर्माण में मेंटल गैस व लालटेन का सहारा लेना पड़ता था। हुई परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए हमारी पी.एन.एन 24 न्यूज़ ने इस खबर पर प्रकाश डालते हुए प्राथमिकता से प्रकाशित किया था।

विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों से विनम्रता पूर्वक निवेदन कर जल्द से जल्द ट्रांफार्मर उपलब्ध कराने को कहा। निवेदन को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की कामयाब कोशिश की। ट्रांफार्मर लगने से ग्रामीणों व तजियादारो के सिकन भरे चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसी के साथ साथ ग्रामीणों व तजियादारो ने हमारी न्यूज टीम व विद्युत विभाग की टीम को ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाने पर पर दिल से शुक्रियादा किया।ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द उपलब्ध करके वादा निभाया।

pnn24.in

Recent Posts