फारुख हुसैन
ईसानगर-खीरी। ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र के एक गांव में 2015-16 में सरकार द्वारा आर्सेनिक युक्त पानी के चलते ओवरहेड टैंक के लिए करोङो रुपये जारी तो कर दिए पर सरकार बदलते ही जल निगम के आला अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों ने लाखों खर्च कर अधूरा कार्य छोड़ बिलुप्त हो गये।लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी जब किसी ने निर्माणाधीन टैंक की खैर सल्लाह नहीं ली तब ग्रामीणों ने जल निगम अधिकारियों के साथ साथ उपमुख्यमंत्री से शिकायत कर ओवरहेड टैंक बनवाकर शुद्ध पानी दिलाये जाने की मांग की है।
ईसानगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर में बीते लगभग तीन वर्ष पहले ओवरहेड टैंक बनने के लिए करोङो रुपये जारी हुए तो ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिंलने की आस जगी पर शासन सत्ता बदलते ही अधिकारियों के साथ साथ ठेकेदार भी चल रहे निर्माणाधीन कार्य को अधूरा छोड़कर मुखर हो गये।कई वर्ष बीत जाने के बाद भी जब विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो ग्राम प्रधान रामजीवन लाल मौर्य के साथ साथ ग्रामीणों ने जल निगम से अधूरे पड़े निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक का कार्य पूरा कराकर पानी की सप्लाई जारी करने की मांग की पर किसी भी संबंधित अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया जिसके चलते ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री से शिकायत कर टैंक का कार्य पूरा कराने की मांग की है।
फ़िलहाल कुछ भी हो बरसात के मौसम में लोगों को स्वच्छ पानी की जगह आर्सेनिक युक्त पानी पीने के लिए ही बाध्य होना पड़ रहा है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…