Categories: UP

बाबू जी अब कैसे होगा बिटिया का ब्याह

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी. “बाबू जी अब कैसे होगा बिटिया का ब्याह” यह शब्द कहीं न कहीं आपको जरूर कचोटते होगें और आपके दिल में भी एक दर्द की सदीद लहर भी उठगी और आप निश्चय ही कहीं न कहीं से इस करूण विलाप करती हुई एक मां और एक पत्नी के आसुओं की ओर आप जरूर ध्यान देगें ।परंतु आखिर उन पत्थर दिलों को उसकी करूण पूकार क्यों नहीं सुनाई देती और वो क्यूं पत्थर दिल बन गये।

जी हां हम बात कर रहें हैं लखीमपुर खीरी की जहां के तराई इलाकों में बाढ़ की विनाश लीला लगातार जारी है पूरे के पूरे गांव इस विनाश कारी बाढ़ ने निगल लिया और न जाने कितनी एकड़ खेतों की जमीन नदियों की भेट चढ़ गयीं और लोग इस कदर डरे और सहमें हैं कि अब वह अपने हाथों से अपना ही आशियाना तोड़ने पर मजबूर हैं और वह अपने गांव और अपने आशियाने को पीछे छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हैं और इसी दर्द को सहते सहते एक ग्रामीण ने अपने प्राण गंवा दिये और वह अपने पीछ भरा पूरा परिवार छोड़ गया जहां उसकी पत्नी अपनी जवान बेटी की शादी के लिये परेशान है और वह चीख चीख कर शासन प्रशासन से गुहार लगाने पर मजबूर है ।

दरअसल यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी के थाना भीरा क्षेत्र के ग्राम जंगल न0 7 का है जहां पर एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार म्रतक रविंदर कुमार की चार एकड़ जमीन व घर शारदा नदी में कट गया और वही 3 जवान पोतियों की शादी भी करनी थी वही परिजनों ने बताया कि बैंक का भी काफी कर्ज था। जिसका सदमा वो बर्दाश्त न कर सके और बीती रात उनकी मौत हो गई ।मृतक के पुत्र ने बताया कि हमारे पिता को कोई भी बीमारी नही थी केवल हर समय एक ही चिंता सता रही थी की अब बैंक का कर्ज व पोतियों की शादी कैसे होगी। इसी सदमे में उनकी मौत हो गयी।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। परंतु अब सवाल यह उठता है कि उनकी मदद कौन करेगा और उसके परिवार का क्या होगा ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago