सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी हिंदू समाज के मुख्य पर्वो में एक विशेष स्थान रखने वाला श्री कृष्ण जन्माष्टमी धार्मिक पर्व क्षेत्र में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर सजाये गए मंदिरों में वहां अनेक प्रकार की झांकियों के अलावा भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया था।
अनेक स्थानों पर सभी थी मनमोहक झांकियां
मंदिरों के साथ-साथ क्षेत्र में अन्य अनेक स्थानों पर भी श्रद्धालु युवाओं द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियों का प्रदर्शन किया गया था। उक्त मनमोहक झांकियों को देखने के लिए वहा आने वाले महिला, पुरुष व खासतौर पर बच्चों के लिए वह एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। यही कारण था कि वहां उन्हें देखने आने वाले लोगों का लगा ताता कम होने का नाम नहीं ले रहा था।
एकाएक तमाम माहौल बन गया कृष्णमयी।
जन्माष्टमी के उक्त मौके पर मंदिरों में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों को देख मन मुग्ध श्रद्धालुओं को मंदिर में उपस्थित पंडित द्वारा आधी रात के समय जैसे ही कान्हा के जन्म होने की जानकारी दी गई, उनके चेहरे खिल उठे। और उनके
द्वारा लगाये गये जय कन्हैया लाल की, जय श्री राधे-जय श्री कृष्णा के जोश भरे जयकारों व घंटे- घड़ियालों के उद्घोष से मन्दिर गूंज उठे तथा क्षेत्रीय लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी थी। और देखते ही देखते वहा चारो ओर का तमाम वातावरण कृष्णमयी बन गया था। जिसे देख लगता था मानो आधी रात का समय न होकर अभी-अभी प्रातः हुई हो। इसके बाद मंदिरों में पंडितो द्वारा विधि-विधान के साथ बाल कन्हैया की प्रतिमा को दूध, दही, शहद व गंगाजल आदि से स्नान कराते हुए पूजा-अर्चना कराई गई तथा भोग लगाया गया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं को चरणोंव्रत प्रसाद वितरित किया गया।
उक्त धार्मिक मौके पर मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित विनय कुमार शास्त्री ने उपस्थित सभी कृष्ण भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि वर्तमान समय परिवर्तन का समय है। यह वही समय है जब कि परमात्मा अवतरित होकर इस कलयुग की दुनिया को स्वर्ग बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी हमें केवल मनानी ही नहीं, अपितु हमें उससे ऐसा बनने की प्रेरणा भी लेनी चाहिए।
लोनी कोतवाली में भी धूम-धाम से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व
जन्माष्टमी के पावन पर्व के मौके पर लोनी कोतवाली प्रभारी उमेश पांडे ने एक सराहनीय पहल करते हुए उन्होंने कोतवाली प्रांगण में उक्त धार्मिक पर्व को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया। उन्होंने न कि एक विशाल दरबार सजाकर जागरण व्यवस्था की थी। बल्कि इससे पूर्व वहां पूरे धार्मिक रीति-रिवाजनुसार पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ वहां हवन पूजा भी। जहां बुलाए गए गायकों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक भजन-गीत सुनाकर सभी आगंतुओ को मन मुग्ध कर दिया। जो धार्मिक गीत-संगीत का श्रवण करते हुए देर रात तक झूमते रहे।
कोतवाली प्रांगण में आयोजित उक्त धार्मिक कार्यक्रम के दौरान वहां मुख्य रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गेश कुमार, कोतवाली प्रभारी उमेश पांडे, एस आई, व पुलिसकर्मियों के अलावा भाजपा युवा नेता अजय गर्ग, धर्मेंद्र त्यागी, हिमांशु लोहरा, रतन सिंह भाटी, सरताज खान , राजीव मिश्रा, आदि समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए धार्मिक लाभ उठाया।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…