Categories: Crime

आचार बनाने वाली अवैध फैक्ट्री ने बनाया तीन जिंदगियों को निवाला,शासन प्रशासन की बड़ी लापरवाही

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में अचार बनाने की फैक्ट्री के टैंक में घुसे 3 युवको की जहरीली गैस के कारण मौके पर ही मौत हो गयी है। सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने लगभग 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवो को बाहर निकालकर एम्बुलेंस में जिला अस्पताल भिजवाया। उक्त फैक्ट्री रिहायसी एरिया में बनी थी।जिस कारण लोगो मे आक्रोश था कि अगर प्रशासन इस अवैध तरीके से चल रही फैक्ट्री को चलने की अनुमति न देता तो आज 3 लोगो की जान नही जाती ,उनका यह भी कहना है कि अगर प्रशासन को दो साल से चल रही फैक्ट्री की भनक नही लगी तो क्या प्रशासन सोता है। हालांकि एसडीएम का दावा है कि किसी भी फैक्ट्री को अवैध तरीके से नही चलने दिया जाएगा ,अगर कोई फैक्ट्री चल रही है उन पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

रविवार सुबह करीब 9 बजे थाना क्षेत्र के दौलतनगर चर्च कॉलोनी में रिहायसी एरिया में बनी अचार फैक्ट्री में कार्य करने प्रवीण कुमार उम्र 30 साल टैंक में उतरा था ,जो जहरीली गैस के कारण उसी में भरे पानी मे बेहोश होकर गिर गया।उसे बचाने उसका पिता लवकुश 60 साल उतर गया ,वह भी उतरते ही बेहोश हो गया।उसके बाद एक पडौसी ह्रदय राज दूबे उन्हें बचाने उतर गया ,लेकिन वह भी उतरते ही बेहोश होकर गिर गया। आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। तुरन्त थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह व पुस्ता चौकी प्रभारी हरेन्द्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आलाधिकारियों को सूचित किया।दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुँची। जिन्होंने गैस का असर कम करने के लिये टैंक में ताजा पानी भरवाया और टैंक वाले मकान की पीछे की दीवार तुड़वाई। उसके बाद पुस्ता चौकी प्रभारी हरेन्द्र पाल सिंह ने दमकल विभाग की टीम के साथ बहादुरी दिखाते हुए तीनो युवको के शव को टैंक से बाहर निकलकर एम्बुलेंस में एमएमजी अस्पताल भिजवाया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस दौरान मौके पर एसडीएम ,सीओ लोनी ,तहसीलदार ,थाना प्रभारी ,क्षेत्रीय पुस्ता चौकी प्रभारी भारी पुलिस के साथ मौजूद रहे।

आखिर प्रशासन की लापरवाही से कब तक जाती रहेगी जान

लोनी क्षेत्र में आखिर प्रशासन की लापरवाही से अवैध फैक्ट्रिया कब तक चलती रहेगी। जिस फैक्ट्री में आज तीन लोगों की जान गयी ,यह अवैध तरीके से रिहायशी इलाके में चल रही थी। जिसमे पिता पुत्र व पडौसी की मौत ने दो परिवारों को उजाड़कर रख दिया है। मरने वालों में फैक्ट्री मालिक लवकुश उम्र 60 साल पुत्र रामदुलार व उसका पुत्र प्रवीण कुमार निवासी गांव टिकार जिला प्रतापगढ़ यूपी जो फिलहाल प्रकाश बिहार करावल नगर दिल्ली में परिवार रहता है तथा ह्र्दयराज दूबे फैक्ट्री के पीछे दौलत नगर कॉलोनी में ही रहता है। दोनो ही परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 hour ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

2 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

5 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

8 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

9 hours ago