Categories: HealthMauUP

डॉ इम्तियाज़ अहमद बने नीमा के अध्यक्ष

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ : नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिशन घोसी की चुनावी बैठक बड़ागांव में डॉक्टर अजीजुलहक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । जिसमें संगठन की मजबूती करने के साथ ही पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चुनाव किया गया।

नीमा के चुनाव अधिकारी डॉक्टर मुहम्मद हुसैन के देखरेख में समस्त सदस्यों ने सर्व सम्मति से डॉक्टर इम्तेयाज अहमद को अध्यक्ष , डॉक्टर सौहैल अनवर आजमी को सचिव , डॉक्टर अब्दुल शमद को कोषाध्यक्ष , डॉक्टर इफ्तेखार अहमद आजमी को संरक्षक , डॉक्टर मोहम्मद मोहीबुलहक को संयोजक , डॉक्टर इन्द्रासन यादव को उपाध्यक्ष , डॉक्टर नजमुद्दीन कादरी को संयुक्त सचिव, डॉक्टर इरशादुल्लाह अंसारी को मीडीया प्रभारी घोषित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर एके गुप्ता , डॉक्टर दानिश इकबाल खान , डॉक्टर मोहम्मद सौहैल अंसारी , अशोक कुमार आदि ने बधाइयां प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

pnn24.in

Recent Posts