संजय ठाकुर
मऊ : पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम द्वितीय व थाना घोसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 01/09/18 को जरिये मुखबिर की सूचना दिया कि कुछ व्यक्ति है जो फर्जी तरीके आर्मी में भर्ती कराने के लिये लोगो से पैसा लेते है जो इस समय अपने मकान प्रभुनाथ रोड पर अपने कमरे में मौजूद है
मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम मौके के लिये रवाना होकर प्रभुनाथ रोड पर आयी ही थी, कि मकान के अन्दर से एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में एक काले पीले रंग का स्कूल बैंग लिए हुए बाहर की तरफ निकला तथा ज्यों ही हम पुलिस वालो को देखा तेज रफ्तार से भागने लगा कि एक बारगी दौड़कर हमराही कर्मचारियों की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो पकडे व्यक्ति ने अपना नाम ज्ञानचन्द गुप्ता पुत्र स्व0 अच्छेलाल गुप्ता निवासी ग्राम नदवल थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 35 वर्ष बताया गया । तथा जामा तलाशी ली गयी तो दाहिने हाथ में एक बैग लिए हुआ है
युवक को पकड़ कर जब उसका बैग खोलकर देखा गया तो झोले के अन्दर 24 अदद मोहर रबड भिन्न भिन्न, 01 अदद स्याही पैड, 03 अदद ब्लैंक चेक नाम परमहंस यादव खाता संख्या 703102010008148, एक अदद एनसीसी“सी“ सर्टिफिकेट, एक अदद खेलकूद प्रपत्र नेशनल गेम चेम्पियनशिप वर्ष 2018 जगरनाथ पाण्डेय पुत्र चन्द्रसेन पाण्डेय, 04 अदद आधार कार्ड जो विवेक कुमार गुप्ता पुत्र शिवचन्द गुप्ता निवासी मादी सिपह मऊ आधार नं0 576080833736, शम्भू मद्धेशिया पुत्र महन्त मद्धेशिया निवासी कस्बा खास मिर्जाजमालपुर घोसी मऊ आधार कार्ड नं0 989749077307, प्रेमचन्द गुप्ता पुत्र रामसेवक गुप्ता निवासी बरौली चक अब्दुल रहमान घोसी मऊ आधार कार्ड संख्या 307793141574, दीपक गुप्ता पुत्र सन्तोष गुप्ता निवासी हाजीपुर कल्यानपुर घोसी मऊ आधार नं0 704751051594, व 07 अदद माध्यमिक परिषद उ0प्र0 हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट अंक पत्र क्रमशः कृष्णदेव गुप्ता पुत्र रामविलास अनुक्रमांक 2143758 पानमती इण्टर कालेज यमपुर अवराही कालान बलिया (इण्टरमीडिएट), कृष्णदेव गुप्ता पुत्र रामविलास अनुक्रमांक 2095072 श्री रामआधार सिंह इण्टर कालेज डेरवां गोरखपुर (हाइस्कूल), रविन्द्र यादव पुत्र नन्दकिशोर अनुक्रमांक 2431291 एसडीवाई इण्टर कालेज मुजारबुजुर्ग भटमिला मऊ (इण्टरमीडिएट), रविन्द्र यादव पुत्र नन्दकिशोर अनुक्रमांक 3220488 एसडीवाई इण्टर कालेज मुजारबुजुर्ग भटमिला मऊ (हाइस्कूल),
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. ज्ञानचन्द गुप्ता पुत्र स्व0 अच्छेलाल गुप्ता निवासी नदवल थाना घोसी जनपद मऊ।
बरामदगी-
1. 24 अदद मोहर रबड़ विभिन्न प्रकार के।
2. 01 अदद इंक पैड।
3. 03 अदद ब्लैंक चेक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा बेलौजा मऊ।
4. 07 अदद माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट अंकपत्र.
5. 01 अदद केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अंक पत्र।
6. 01 अदद केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रवास प्रमाण पत्र एक अदद नेशनल गेम सर्टिफिकेट।
7. 01 अदद एनसीसी“सी“ सर्टिफिकेट।
8. 01 अदद चरित्र प्रमाण पत्र।
9. 10 अदद निवास/जाति/अविवाहित/चरित्र प्रमाण पत्र।
10. 09 अदद चरित्र प्रमाण पत्र प्रोफार्मा।
11. 01 अदद भिन्न भिन्न मोहर लगा हुआ प्रपत्र।
12. 01 अदद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वाहन।
13. 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस व इंश्योरेंस पेपर व अन्य कागजात।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 अमित कुमार मिश्र, उ0नि0 सविन्द्र राय थाना घोसी,एचसीपी सेनापति सिंह (स्वाट टीम द्वितीय),का0 आशुतोष सिंह थाना घोसी,का0 अजय यादव (स्वाट टीम द्वितीय),का0 नीरज शर्मा (स्वाट टीम द्वितीय),का0 सुशील यादव (स्वाट टीम द्वितीय),का0 धर्मेन्द्र सिंह (स्वाट टीम द्वितीय),का0 विवेक सिंह (स्वाट टीम द्वितीय),का0 चालक शत्रुघन यादव (स्वाट टीम द्वितीय)।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त गिरफ्ताकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…