Categories: Crime

कछुआ तस्करों के धरपकड़ हेतु चला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान

कमलेश कुमार

(अदरी )मऊ :इंदारा रेलवे स्टेशन पर छपरा, बिहार के तरफ से आने जाने वाली ट्रेनों में कछुआ तस्करों के खिलाफ वन विभाग के अधिकारियो ने अभियान चलाकर छापामारी की। उसने ताप्ती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की छापे मारे। संदिग्ध यात्रियों के सामानों की तलाशी ली। हालांकि कछुओं की बरामदगी और कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया। चेकिंग से अफरा-तफरी मची रही।

बता दें कि कछुआ तस्कर सड़क मार्ग छोड़ अब रेल मार्ग को सुरक्षित समझते हुए ट्रेन से सफर कर तस्करी कर रहे है। इसको देखते हुए वन क्षेत्राधिकारी अजय शंकर शुक्ला के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर को इंदारा रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर पुरे दिन छापेमारी किया। इस दौरान छपरा, बिहार के तरफ आने जाने वाली ट्रेनों की तलाशी ली। शंका होने पर कई यात्रियों के बैग आदि को चेक किया गया। बताया जाता है कि पुलिस की जांच में तस्कर तो नहीं मिले, लेकिन कुछ संदिग्ध लोग जरूर ट्रेन से उतरकर भाग निकले। वन क्षेत्राधिकारी अजय शंकर शुक्ला ने बताया कि तस्करों की तलाश में कई ट्रेनों की चेकिंग कराई गई। तस्करों के खिलाफ अब सप्ताह भर अभियान चलता रहेगा। इस अभियान में हल्का दरोगा राजा प्रसाद, जंगबहादुर सिंह सहित आधा दर्जन पुलिस शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago