रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ : स्थानीय नगर के मदापुर शम्सपुर बैसवाडा स्थित मदरसा अरबिया वसीयतूल उलूम में शनिवार की प्रातः काल हुए मारपीट सहित अन्य विवाद में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित सहायक अध्यापक जावेद अहमद की तहरीर पर एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है । उधर मदरसे के सैकड़ों विद्यार्थियों ने शनिवार की सुबह घोसी कोतवाली पहुंच कर अपने शिक्षक जावेद अहमद को मारने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही गिरफ्तार करने की मांग करने लगे । प्रभारी निरीक्षक परमानंद मिश्रा के उचित कार्यवाही के आश्वासन पर विद्यार्थी वापस गये ।
घोसी नगर के बैसवारा निवासी एवं मदरसा अरबिया वसीयतुल उलूम में सहायक अध्यापक फौकानिया के पद कार्यरत जावेद अहमद पुत्र मोहम्मद फाजिल खान शनिवार की सुबह मदरसे में थे । उस समय मदरसे में प्रार्थना चल रहा था कि बैसवारा के ही बहाउद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र मोहिउद्दीन खान मदरसे में घुस आये और मारने पीटने लगे । साथ ही मदरसे के एक एक लोगों को मारने की बात करते हुए गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया । इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने धारा 323,504,506एवं 427आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…