Categories: Crime

शिक्षक है या ज़ालिम ? ऐसे मारा जाता है कही बच्चो

रूपेंद्र भारती

मऊ : घोसी कोतवाली के कपाड़िया डीह चन्द्रिका गोंड़ ने शनिवार को अपने पुत्र को मारपीट कर घायल करने के आरोप में विद्यालय के शिक्षक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया।

कपाड़िया डीह निवासी चन्द्रिका गोंड़ का पुत्र सूरज 10 गांव स्थित एक विद्यालय में पढ़ता है। शनिवार को जब सूरज पढ़ने गया तो रंजिश वश एक शिक्षक ने मारपीट कर घायल कर दिया।सूरज ने घर आकर बताया। उसकी पीठ,बाह आदि पर डंडे के लाल निशान देख कर परिवार के लोग आवक रह गए। पूरी बात जान कर कोतावाली में शिक्षक के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया।

pnn24.in

Recent Posts