संजय ठाकुर/रूपेंद्र भारती
मऊ : विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण/मतदाता (वोटर) पंजीकरण दिनांक 01 सितम्बर,2018 से 31 अक्टूबर,2018 के अन्तर्गत दिनांक 09 सितम्बर, 23 सितम्बर, 7 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 28 अक्टूबर को मतदान केन्द्रों पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान तिथि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गयी है।
जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा आज डी0सी0एस0के0पी0जी0 कालेज, मुस्लिम इण्टर कालेज, डी0ए0वी0 इण्टर कालेज, तालुमुद्दीन इण्टर कालेज सहित आधा दर्जन मतदान बूथो पर मतदान पंजीकरण के लिए लगाये गये केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डी0सी0एस0के0पी0जी0 कालेज पर तीन बी0एल0ओ0 नीरज कुमार (सफाई कर्मी), सैफुल्ला (स0अ0), गौतम डी0ए0वी0 इण्टर कालेज केन्द्र पर शशिबाला (स0अ0), शाहिना खातून (स0अ0) अनुपस्थित मिलें जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित बी0एल0ओ0 को निलम्बित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि सभी बी0एल0ओ0 विशेष अभियान तिथि को केन्द्र पर अवश्य उपस्थित रहे। तथा लोगो का फार्म लें अन्यथा अनुपस्थित मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवधि में कोई भी भारतीय नागरीक उ0प्र0 के सम्बन्धित क्षेत्र में सामान्यतः निवास कर रहें हैं। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो तो अपना पंजीकरण मतदाता के रूप में अवश्य कराये। जिलाधिकारी ने सभी बी0एल0ओ0 को घर-घर जाकर सिफ्टेट मतदाता या शादी होने के बाद लडकियो का नाम, मृत्यु के उपरान्त सूची में नामो को हटाने तथा नये मतदाताओं का नाम जोडने के लिए फार्म भरवाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को अपने-अपने तहसील क्षेत्रो में बी0एल0ओ0 की उपस्थिति चेक करने के निर्देश दिये तथा कृत कार्यवाही से जिला प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज यादव, जिला सूचना अधिकारी डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।
मऊ : घोसी नगर के बड़ागांव पूर्वी मुहल्ला स्थित शिव मंदिर श्री कैलाश मान सरोवर के परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के छठिहार के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काट कर किया । इस भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त , पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश मिश्र , अनिल कुमार मिश्र, दूधनाथ, राजकिशन उर्फ रज्जू, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, विमलेश, मुन्ना यादव आदि का विशेष सहयोग रहेगा।
घोसी /मऊ : स्वराज भारत संगठन की प्रथम बैठक घोसी नगर के पकड़ी मोड़ पर रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रबन्धक अमरेन्द्र बहादुर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा डॉ.शिवकुमार राजभर को मऊ जनपद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ शिवकुमार राजभर का सोनू सोनकर , सत्यप्रकाश यादव, धनंजय यादव, विजय प्रकाश, रमेश कुमार विश्वकर्मा, विपिन कुमार कनौजिया, हरिन्दर कुमार बनवासी, पिंटू, रामनिवास विश्वकर्मा, पषुराम यादव, उदयराज यादव, कैलाश सिंह आदि द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
मऊ : घोसी तहसील क्षेत्र के तराईडीह से निकली मीरपुर माइनर में कई वर्षों से पानी न आने से आक्रोशित जिला पंचायत सदस्य सुभाषचंद्र यदुवंशी ने शनिवार को जिलाधिकारी मऊ को मांग पत्र सौंप कर साफसफाई के साथ टेल तक पानी देने की मांग किया है।18 सितम्बर तक कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया है।
जिलाधिकारी को सौपे मांगपत्र में जिलापंचायत सदस्य सुभाष यदुवंशी ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते नहर में बहुत दिनों से पानी के न आने के चलते खर पतवार जम गया है । पानी के अभाव में फसलें नष्ट हो रही हैं । यदि नहर की साफ सफाई करके नहर के टेल तक पानी नहीं पहुंचाया गया तो किसानों के साथ 18सितम्बर को तराईडीह नहर पुल पर सिंचाई विभाग के खिलाफ एवं नहर में पानी के सवाल को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा । इसके बाद भी पानी का समाधान नहीं हुआ तो,मेरे नेतृत्व में किसान नहर पाटों आंदोलन शुरू कर देंगे । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुभाषचंद यदुवंशी , सीताराम यादव , तिलचंद , वीरेंद्र राय , श्रवण यादव , रामधनी , गोविन यादव , नारद गोंड़ , संजय , गुलैची , मुराली , मुसाफिर , दशरथ राजभर , मुलायम मौर्य , शिवचंद कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।
मऊ : घोसी कोतवाली के मानिकपुरजमीनहाजीपुर निवासिनी इसरावती पत्नी कन्हैया ने रविवार को रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल करने के आरोप में अपने पुत्र के साथ उसके परिवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे के अनुसार इशरावती देवी पत्नी कन्हैया को पुरानी रंजिश को लेकर राकेश पुत्र कन्हैया,सुनीता पत्नी राकेश व कल्लू पुत्र राकेश ने गालीगुप्ता देते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया।
घोसी /मऊ : लीलारिभरौली कोपागंज निवासी अमरजीत पुत्र किशोर ने रविवार को अपनी पुत्री को धक्का मारकर घायल करने के आरोप में टेम्पो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।घटना 8अगस्त की है। दर्ज मुकदमे के अनुसार 8अगस्त को कोपागंज थाना के लीलारिभरौली निवासी अमरजीत की पुत्री ज्योति गांव की चंदा के साथ कल्याण पुर स्थित सत्यराम जनता इंटर कालेज में अपनी साइकिल से आरही थी,जब वह बनियापर स्थित बृजेश पाण्डेय के इट भठ्ठे के पास पहुची तो कल्याणपुर की तरफ से तेज गति से आरहे टेम्पू चालक जीवधन पुत्र बेहफू निवासी सहादतपुरा ब्रह्मस्थान मऊ ने टक्कर मार कर घायल कर दिया।फलस्वरूप ज्योति का दाहिना पैर टूट गया।टेम्पो चालक टेम्पो लेकर फरार हो गया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…