मऊ : 02 अक्टूबर,2018 को गांधी जयन्ती समारोह मनाये जाने तथा गाधी जयन्ती को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विस्तार पूर्वक गांधी जयन्ती के कार्यक्रम की कार्ययोजना नगर मजिस्ट्रेट बी0 प्रसाद द्वारा पढ़कर सुनाया गया। गांधी जयन्ती के अवसर पर गांधीवादी जीवन दृष्टि का प्रसार, निर्बल वर्ग उत्पीड़न समाप्त करने के प्रति शासन की प्रतिबद्धता से जन साधारण को अवगत कराना, साक्षरता एवं प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ाने तथा छुआछूत के अभिशाप के उन्मूलन, महिलाओं की उन्नति दहेज प्रथा को समाप्त करना, पंचायती राज अधिनियम के उद्देश्यों, सम्भावनाओं पर प्रकाश डाले जाने तथा कार्य योजनाओं से जन साधारण को अवगत कराना, गांधी जी का ग्राम स्वराज्य अवधारणा के अनुसार गांव को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने पर विशेष बल दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की कार्यक्रम योजना तैयार कर 20 सितम्बर तक अवश्य उपलब्ध करा दें जिससे कि 02 अक्टूबर को गांधी जी के जयन्ती पर सम्पूर्ण कार्यक्रम कराया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को गांधी जयन्ती के दिन समय से झण्डा फहराना तथा सभी नगर पालिका के ई0ओ0 तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट बी0 प्रसाद, नगर पालिका चेयरमैन तैयय पालकी, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ0पी0 त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, नगर क्षेत्राधिकारी राजकुमार, जिला अर्थएवं सख्याधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, समस्त ई0ओ0, शेषनाथ रावत मनोरंजन सहित थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
मऊ : राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, किराया नियंत्रण उपभोक्ता संरक्षण, बाट-माप, खाद्य सुरक्षा औषधिक प्रशासन उ0प्र0 श्री अतुल गर्ग जी का जनपद में भ्रमण दिनांक 18 सितम्बर,2018 को समय 10ः30 बजे दोहरीघाट गोठा बाजार तथागत पर्यटन केन्द्र में पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं के साथ भेट वार्ता। समय 11ः15 बजे जिला व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक। समय 11ः45 बजे दोहरीघाट गोठा बाजार तथागत पर्यटन केन्द्र में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक। समय 12ः30 बजे ग्राम प्रधानों के माध्यम से राशन वितरण/कार्ड बनवाने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बैठक। समय 13ः00 बजे विनोद यादव के आवास ग्राम मुरादपुर, पो0 गोठा बाजार पर जायेगे।
मऊ :विगत वर्षाें की भाॅति इस वर्ष भी जनपद मऊ में मुहर्रम का त्यौहार चन्द्रप्रदर्शन के अनुसार दिनांक 21.09.2018 को मनाया जायेगा। मुहर्रम की सातवीं तारीख दिनांक 18.09.2018 को पडेंगी। मुहर्रम की सातवीं तारीख पर अलम का जुलूस परम्परागत मार्ग से होते हुए औरंगाबाद डिहवा तक जाता है तथा वहां से सांयकाल ही वापस भी आ जाता है।
अलम के जुलूस के रास्ते में संस्कृत पाठशाला, बल्लीपुरा, अलहदादपुरा व औरंगाबाद पड़ता है। अलम का जुलूस निकलने के कारण सम्पूर्ण क्षेत्र अत्यन्त संवेदनशील हो जाता है।
मुंशीपुरा में अलम का जुलूस भी वतीम खांन मस्जिद के पास से हालिमा हास्पिटल होते हुए मुंशीपुरा ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाईन के पास मिट्टी लेनें जातें है। अलम का जुलूस संस्कृत पाठशाला पर स्पर्श करते हुए जायेगा। उक्त के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 18.09.2018 को मजिस्टेटांे/अधिकारियों की तैनाती की जा रही है नवानगर मुंशीपुरा में अनुप कुमार उपजिला मजिस्टेट मो0न0 5454417988 तथा कालीचरन भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक मो0न0 9454452359, नवानगर मुंशीपुरा से निकलने वाले 7वीं अलम का जुलूस मुंशीपुरा ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाईन मोड़ पर हरिराम यादव, उप जिला मजिस्टेªट मु0बाद मो0न0 9454417985 तथा प्रमोद कुमार नगर चकबन्दी अधिकारी अंतिम अभिलेख मो0न0 9125975764, क्यारी टोला/काजीटोला अलम के मुख्य जुलूस के आगे छेदी लाल सोनकर, उप जिलाधिकारी घोसी मो0न0 9454417986 तथा देव चतुर्वेदी, खण्ड विकास अधिकारी दोहरीघाट मो0न0 9454464634, क्यारी टोला/काजीटोला अलम मुख्य जुलूस क पीछे सर्वेश कुमार नायब तहसीलदार सदर मो0न0 8927379319 तथा हरिबंश राम, खण्ड विकास अधिकारी घोसी मो0न0 9454464635, औरंगाबाद मोड़ से औरंगाबाद डिहवा तक डा0 भगवान सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मो0न0 9415193702 तथा रमेश यादव, खण्ड विकास अधिकारी मु0बाद मो0न0 9454465571, संस्कृत पाठशाला रजनीश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रानीपुर मो0न0 9454465572, बल्लीपुर रामाश्रय प्रसाद, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी, अलहदादपुरा चन्द्रभूषण पाण्डेय, ख0शि0अ0 मु0बाद मो0न0 8765959253, औरंगाबाद में मिथिलेश कुमार त्रिपाठी तहसीलदार सदर मो0न0 9454417984, राजस्थान भवन मंे अशोक कुमार गौतम, खण्ड शिक्षा अधिकारी रानीपुर मो0न0 9450256097, औरंगाबाद की तरफ से संस्कृत पाठशाला आने वाले मार्ग पी0एन0बी0 के पास आलोक कुमार बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मो0न0 9455675999 है। नगर मजिस्टेट व क्षेत्राधिकारी नगर पूरे कार्यक्रम के प्रभारी होंगेे तथा मऊ नगर पालिका क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होगे। अपर जिलाधिकारी सतत पर्यवेक्षण करते रहेंगे। वह स्वंय उपस्थित रहकर जुलूस के स्थान पर तैनात किये गये अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराएगे।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…