Categories: MauUP

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के नियमित प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

संजय ठाकुर

मऊ :स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत न्याय पंचायतवार नियमित प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में सभी नोडल अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 30 सितम्बर तक शौचालय का लक्ष्य यदि आप लोगों द्वारा पूरा नही किया जायेगा तो पूरी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी और विभागीय कार्रवाही के लिए भी आप लोग तैयार रहिएगा।

नोडल अधिकारी मु0बाद की खराब स्थिति तथा विकास खण्ड बड़रांव की सबसे खराब प्रगति रिपोर्ट रही जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 17 सितम्बर तक सही रिपोर्ट नहीं दी जाती है तो माह सितम्बर,2018 का वेतन रोक दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट कलेक्ट करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा जो भी धनराशि दी जा रही है उस धनराशि का सही उपयोग आप लोगों की कमियों से नहीं हो पा रही है। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि यदि किसी ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी या नोडल अधिकारी द्वारा शौचालय के नाम पर पैसा मांगा और किसी के शिकायत पर मुझे पता चला तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाही की जायेगी। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि आप लोग अपने दायित्वों का इमानदारी से निर्वहन करें। विकास खण्ड बड़रांव के खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दूसरे नोडल की तैनाती करने के निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हंशराज यादव, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, उप कृषि निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक के0सी0भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ0पी0त्रिपाठी, ए0आर0टी0ओ0 कहकशा खातुन, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला एवं अर्थ सख्याधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

20 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

20 hours ago