Categories: MauUP

बैठक में राज्य पोषण मिशन की हुई समीक्षा

संजय ठाकुर

मऊ : प्रीति शुक्ला, आई0ए0एस0 विशेष सचिव पी0डब्ल्यू0डी0 उ0प्र0 लखनऊ (नोडल अधिकारी जनपद मऊ) की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे राज्य पोषण मिशन की समीक्षा किया गया.

राज्य पोषण मिशन की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जनपद की प्रगति प्रदेश में 16वां स्थान पर है नोडल अधिकारी ने सभी गोद लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने गोद लिए ग्राम सभाओं में जाये और गांव को कुपोषण मुक्त करायें इसमें लापरवाही न करें क्योकि जनपद मऊ को प्रदेश में अच्छे स्थान पर लाना है। यूनिसेफ से अन्नान द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जनपद की प्रगति रिपोर्ट दिखाकर अवगत कराया गया।

नोडल अधिकारी द्वारा जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य आप द्वारा किया जाना है इसलिए इसमें लापरवाही किसी भी दशा में न करें। अधिशासी अधिकारी नगर पलिका को जनपद में स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि तहसील दिवस एवं समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतो का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें क्योकि इसकी समीक्षा मा0 मुख्य मंत्री द्वारा की जा रही है। उक्त अवसर पर चिकित्सा विभाग, मुख्य राजस्व, बन्दोबस्त चकबन्दी, जिला मनोरंजन कर, जिला अबकारी, जल निगम, लोक निर्माण, शिक्षा विभाग, पंचायत राज, समाज कल्याण, कृषि, गन्ना, जिला पूर्ति, उपयुक्त श्रम, कार्यक्रम, प्रोबेशन, विकलांग, खेल, जिला सेवा योजन, जिला अल्प बचत, जिला खादी ग्राम उद्योग सहित सभी विभागों की समीक्षा की गयी।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, पुलिस अधीक्षक ललित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी आलोक कुमार, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, गन्ना अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना निदेशक, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

6 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

7 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

7 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

7 hours ago