Categories: Sports

रामपुर बेलौली के प्रांगण में कुश्ती दंगल में पहलवानो ने दिखाया दमखम

संजय ठाकुर

मऊ : मधुबन तहसील क्षेत्र के बेलौली बाजार मे स्थित श्रीजन्माष्टमी व स्वर्गीय विन्देश्वरी व परशुराम तिवारी के तीसरी स्मृति पर कुश्ती दंगल का आयोजन बेलौली प्रधानपति शुभम तिवारी ने आयोजन कराया था।जिसमे पूर्वाचल के पहलवानों ने इस कुश्ती आयोजन में अपना अपना दाव आजमाकर प्रतिभा दिखाई ।

मंगलवार को बेलौली बाजार मे श्रीजन्माष्टमी व स्वर्गीय विन्देश्वरी व उनके पुत्र स्वर्गीय परशुराम तिवारी की स्मृति पर कुश्ती दंगल के आयोजन में मुख्य अतिथि जनार्दन सिंह यादव ग्राम प्रधान अखोप ने फीता काटकर किया। श्री यादव ने कहा कि कुश्ती दंगल से शारीरिक व मानसिक दक्षता में वृद्धि होती है।साथ ही जनार्दन सिंह यादव ने 5100 सौ रुपये का सहयोग दिया और कहा कि मैं आगे भी सहयोग करता रहूंगा।

इस दौरान पूर्वांचल केसरी रामाशंकर आजमगढ़ व विजेंद्र पाल सिंह खजनी के वीच मुकाबला हुआ जो बराबरी पर छूटा, राहुल बलिया बनाम राजन खजनी के बीच बराबर,संजय गाजीपुर बनाम पंकज खजनी के बीच जो संजय विजयी हुआ,कुंजबिहारी नगरा बनाम अजय गाजीपुर के वीच हुआ जिसमें कुंजबिहारी विजयी हुआ विनोद बलिया बनाम सन्दीप गाजीपुर बराबरी पर छुट गया।

इस मौके पर जनार्दन सिंह यादव प्रधान अखोप, सुबाष यदुवंशी जिला पंचायत सदस्य, आनन्द प्रकाश तिवारी, आजाद भाई, शेखर तिवारी अध्यक्ष, अनिल गुप्ता, मोहन जयसवाल, बेलौली पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार शुक्ला, रामशिष्य, भूपेंद्र कुमार प्रधान, अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी उपाध्यक्ष कैलाश गुप्ता महामंत्री गुड्डू खान उप महामंत्री, भूपेंद्र तिवारी मंत्री, रामशिश यादव कोषाध्यक्ष मोहन जयसवाल उपकोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, संरक्षक आनन्द तिवारी, व्यवस्थापक ग्राम प्रधान बेलौली सुभम तिवारी,रेफरी रामकांत यादव,सुक्हा, मोमद, मुन्ना पहलवान आदि उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

11 hours ago