अंजनी राय
सरकारी बंगला छोड़ने के बाद 9 मॉल एवेन्यू स्थित अपने आवास में शिफ्ट होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कुछ अहम मुद्दों पर पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस बातचीत के दौरान बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और भाजपा पर चुनावी वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया।
मायावती ने कहा कि ‘भाजपा ने जनता से वादा खिलाफी की है। बीजेपी द्वारा 500 और 1 हजार के नोट पर प्रतिबंद राष्ट्रीय त्रासदी साबित हुई है। नोटबंदी के दौरान आम जनता को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बीजेपी का नोटबंदी का फैसला जनता पर आर्थिक इमरजेंसी साबित हुआ है। जिसके लिए भाजपा को जनता से माफी मांगना चाहिए।’
वहीं 2019 में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी गठबंधन पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ‘बसपा सम्मानजनक सीटों पर ही गठबंधन के लिए तैयार होगी। वरना बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘उनका किसी के साथ भाई-बहन या बुआ भतीजे का रिश्ता नहीं है, लेकिन बीजेपी को रोकने के लिए हम गठबंधन के पक्ष में हैं।
बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। बीजेपी शासन में मॉब लिंचिंग ने हमारे देश की लोकतांत्रिक छवि को कलंकित कर दिया है। बीजेपी एंड कंपनी के लोगों का कहना है कि इनकी सरकार अटल जी के पदचिन्हों पर काम करती है। अगर ऐसा होता तो गौ हिंसा और साम्प्रदायिक घटना नहीं होती।’
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…