Categories: Politics

अखिलेश यादव के अह्वान पर सपाइयों का तहसील सदर पर धरना,केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजे सपाई

शारिक अंसारी 

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपाइयों ने तहसील सदर पर धरना दिया मुरादाबाद प्रशासन धरने को लेकर सतर्क था प्रशासन को उम्मीद थी कि सपाइयों की भारी संख्या प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन सकती है लेकिन सपाइयों की गुटबाज़ी और जिला व महानगर अध्यक्ष की आधी अधूरी तैयारी ने प्रशासन के लिए राहत का काम किया धरने की तैयारी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिलाध्यक्ष ने 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जो महंगाई, बेरोज़गार, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, बिजली चेकिंग, महिलाओं पर अत्याचार,छात्रों एवं नोजवानों आदि सहित पंद्रह समस्याओं पर आधारित था लेकिन जो धरना स्थल पर जो फ्लेक्सी लगाई गई वह किसानो के हज़ारों करोड़ रुपये के बकाया भुगतान पर आधारित थी जो पिछले दिनों चीनी मिलों पर दिए गए किसानों के हज़ारों करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को लेकर लगाई गई थी जबकि यह धरना मुख्यरूप से महंगाई जिसमे गैस व सब्जियों के बढ़ते दाम आदि ख़ासतौर पर शामिल थे उस पर आधारित था विरोध स्वरूप सपाई गैस सिलेंडर व सब्ज़ी लोकी, तुरई आदि हाथों में लिए धरने में बैठे थे

पूर्व विधायक सौलत अली ने कहा कि धरने में नेताओं का फोटो खिंचवाकर एवं भाषण देकर बीच में ही धरने से उठकर जाना उचित नही जब ज्ञापन देने का समय आया तो बहुत कम लोग दिखाई दे रहे हैं उन्होंने अपने पिता की मिसाल देते हुए नेताओं एवं मीडिया कर्मियों को भी नसीहत की उन्होंने कहा मीडिया को जो दीखे वह उसी को लिखे मीडिया का डायरेक्शन देकर फ़ोटो खींचना ठीक नही नेता अपना काम करे मीडिया अपना. ज्ञात रहे धरने में कई नेता अपना भाषण देकर व मीडिया कर्मियों के फोटो लेने के बाद चले गए जिसमे पूर्व विधायक,पूर्व अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेतागण शामिल थे

आज के धरने में युवा कार्यकर्ताओं में ज़्यादा जोश नज़र आया जो सरकार विरोधी नारों से धरने में जान फूंक रहे थे अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल ने की धरने में पूर्व मेयर एस टी हसन,पूर्व विधायक सौलत अली,पूर्व विधायक यूसुफ अंसारी,वरिष्ठ नेता हाजी तालिब अंसारी,जयवीर सिंह यादव,पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, शुऐब हसन पाशा,कैसर अली कुद्दुसी व हाजी उसमान, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष लालू परवेज़, हारून पाशा अमन शर्मा,सुशाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा कुशल यादव,महानगर अध्यक्ष युवजन सभा ज़ुबैर असद,हिमांशु चौहान,विवेक चौहान,मीनू रत्नाकर,सीमा रस्तोगी, सरवर मिर्ज़ा,हाजी आमिर नासिर,जिगरी मालिक ,शुऐब मालिक,अमीर अंसारी, मनोज यादव,असलम खान,ज़हीर अंसारी आदि सहित सपाई उपस्थित थे ज्ञापन ऐस डी एम सदर को सौंपा

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

1 hour ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

2 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

3 hours ago