शारिक अंसारी
मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपाइयों ने तहसील सदर पर धरना दिया मुरादाबाद प्रशासन धरने को लेकर सतर्क था प्रशासन को उम्मीद थी कि सपाइयों की भारी संख्या प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन सकती है लेकिन सपाइयों की गुटबाज़ी और जिला व महानगर अध्यक्ष की आधी अधूरी तैयारी ने प्रशासन के लिए राहत का काम किया धरने की तैयारी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिलाध्यक्ष ने 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जो महंगाई, बेरोज़गार, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, बिजली चेकिंग, महिलाओं पर अत्याचार,छात्रों एवं नोजवानों आदि सहित पंद्रह समस्याओं पर आधारित था लेकिन जो धरना स्थल पर जो फ्लेक्सी लगाई गई वह किसानो के हज़ारों करोड़ रुपये के बकाया भुगतान पर आधारित थी जो पिछले दिनों चीनी मिलों पर दिए गए किसानों के हज़ारों करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को लेकर लगाई गई थी जबकि यह धरना मुख्यरूप से महंगाई जिसमे गैस व सब्जियों के बढ़ते दाम आदि ख़ासतौर पर शामिल थे उस पर आधारित था विरोध स्वरूप सपाई गैस सिलेंडर व सब्ज़ी लोकी, तुरई आदि हाथों में लिए धरने में बैठे थे
आज के धरने में युवा कार्यकर्ताओं में ज़्यादा जोश नज़र आया जो सरकार विरोधी नारों से धरने में जान फूंक रहे थे अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल ने की धरने में पूर्व मेयर एस टी हसन,पूर्व विधायक सौलत अली,पूर्व विधायक यूसुफ अंसारी,वरिष्ठ नेता हाजी तालिब अंसारी,जयवीर सिंह यादव,पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, शुऐब हसन पाशा,कैसर अली कुद्दुसी व हाजी उसमान, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष लालू परवेज़, हारून पाशा अमन शर्मा,सुशाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा कुशल यादव,महानगर अध्यक्ष युवजन सभा ज़ुबैर असद,हिमांशु चौहान,विवेक चौहान,मीनू रत्नाकर,सीमा रस्तोगी, सरवर मिर्ज़ा,हाजी आमिर नासिर,जिगरी मालिक ,शुऐब मालिक,अमीर अंसारी, मनोज यादव,असलम खान,ज़हीर अंसारी आदि सहित सपाई उपस्थित थे ज्ञापन ऐस डी एम सदर को सौंपा
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…