- ‘सुप्रीम कोर्ट में है तभी तो। सुप्रीम कोर्ट भी तो हमारा ही है ना, सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है। न्यायपालिका भी हमारी है। विधान पालिका भी हमारी है। ये देश भी हमारा है। मंदिर भी हमारा है।’ – मुकुट बिहारी
आफताब फारुकी
लखनऊ. भाजपा के नेताओ और योगी के मंत्रियो की ज़बान कंट्रोल से बाहर हो जाती है यह अक्सर देखा गया है. मगर अब ज़बान जब अधिक ज्यादा चलने लगे तो दिक्कत हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ आज योगी सरकार में मंत्री मुकुट बिहारी के साथ. पत्रकारो द्वारा राम मंदिर निर्माण के सवाल पर जवाब देते हुवे उन्होंने दावे के साथ कहा कि राम मंदिर बनेगा और वही बनेगा. इसी बीच एक पत्रकार ने याद दिलवा दिया कि मामला तो सुप्रीम कोर्ट में है फिर क्या था प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने जो जवाब दिया वह हैरतअंगेज था. उन्होंने कहा तो क्या हुआ सुप्रीम कोर्ट भी तो हमारा है, न्यायपालिका भी हमारा है और विधानपालिका भी हमारी है. देश भी हमारा है और मंदिर भी हमारा है.
दरअसल देखा जाये तो मामला यह है कि भाजपा पर राम मंदिर बनाने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी चाहते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाए। हालांकि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए सरकार कुछ नहीं कर सकती है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के सहकारिता मंत्री ने शनिवार को ऐसा बयान दिया जिससे एक नई बहस शुरू हो गई है। मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में बनेगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट हमारा है।
इसी सन्दर्भ में चार बार के विधायक और प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री ने बहराइच में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘मंदिर हमारा आराध्य है। मंदिर बनेगा। मंदिर बनाने के लिए हमलोग संकल्पबद्ध हैं।’ जब एक पत्रकार ने उन्हें याद दिलाया कि मसला सुप्रीम कोर्ट में है और उस पर फैसला आना बाकी है तो उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट में है तभी तो। सुप्रीम कोर्ट भी तो हमारा ही है ना, सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है। न्यायपालिका भी हमारी है। विधान पालिका भी हमारी है। ये देश भी हमारा है। मंदिर भी हमारा है।’
इस मामले में विपक्ष को लगता है कि इस तरह के बयान देने से मंदिर के मुद्दे को खबरों में बनाए रखने से 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ध्रुवीकरण का वातावरण बनाए रखना है। उनका यह बयान जब बहुत सारे टीवी चैनल्स पर दिखाया जाने लगा तो मंत्री ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…