फारुख हुसैन
पलिया कलां (लखीमपुर): नगर की बैंक शाखाओं के कर्मचारियों के खराब रवैये से खाता धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मनमानी का आलम ये है कि लेन-देन तक में तानाशाही दिखाई जाती है। कुछ दिनों पहले ही एसबीआई की चंदनचौकी ब्रांच में कैशियर द्वारा एक प्रधान से अभद्रता का मामला सामने आया था अब नगर की संपूर्णानगर रोड स्थित कारपोरेशन बैंक की शाखा सवालों के घेरे में है।
नगर के मुहल्ला पठान निवासी जुबेर आलम द्वारा अपने खाते पर चेक बुक इश्यु करवाने के लिए आवेदन किया गया था, करीब एक माह का समय गुजरने के बावजूद अब तक चेकबुक जारी नहीं की गई है। जबकि नियम है कि एक सप्ताह के भीतर चेक बुक संबंधित को डाक के माध्यम से भेज दी जाए। इस संबंध में जब खाता धारक बैंक पहुंचा तो कर्मचारी ने कहा कि आपकी चेकबुक आ गई है लेकिन पासबुक लेकर आईये तभी मिलेगी। साढ़े तीन बजे दोबारा जाने पर गेट बंद मिला और कर्मचारी अंदर बैठे नजर आए। कर्मचारी ने बताया कि यह बैंक केवल साढ़े तीन बजे तक ही खुलती है। पासबुक दिखाने के बावजूद बोला गया कि सर्वर डाउन है अभी चेक बुक जारी नहीं हो सकती। इस तरह की समस्या इस बैंक शाखा में लगातार सामने आ रही है। इतना ही नहीं अक्सर बैंक का एटीएम भी बंद मिलता है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…